चेतावनी : स्वरूप सागर ओवरफ्लो

स्वरूप सागर बाँध अपनी पूर्ण भराव क्षमता 11 फीट अर्जित कर चुका है तथा आज दिनांक 6/7/2023 को 6 इंच की चादर अर्थात् 6 इंच का ओवरफ़्लो हो रहा है।

पानी की आवक को देखते हुए स्वरूप सागर बाँध के गैट खोले जा रहे है।


आम जन को सूचित किया जाता है की बाँध के नीचे के बहाव क्षेत्र (डाउनस्ट्रीम) में / आस पास के क्षेत्र में किसी भी प्रकार की गतिविधि या कार्य नहीं करे ताकि किसी भी प्रकार की जनहानि एवं क्षति न हो।

जल संसाधन विभाग,
उदयपुर

About Author

Leave a Reply