
दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है और शुरुआती रुझानों में कई सीटों पर दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है।
नई दिल्ली सीट पर कड़ी टक्कर
नई दिल्ली विधानसभा सीट पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। यहां पल-पल समीकरण बदल रहे हैं, जिससे मुकाबला बेहद रोचक हो गया है।
कालकाजी में रमेश बिधूड़ी आगे
बीजेपी के रमेश बिधूड़ी कालकाजी सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं। आम आदमी पार्टी की आतिशी दूसरे स्थान पर हैं, जबकि कांग्रेस की अल्का लांबा तीसरे नंबर पर बनी हुई हैं।
जंगपुरा में मनीष सिसोदिया पीछे
जंगपुरा सीट से आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया फिलहाल पीछे चल रहे हैं, जबकि बीजेपी के तरविंदर सिंह मारवाह आगे हैं।
मुस्तफ़ाबाद में बीजेपी की मजबूत पकड़
मुस्तफ़ाबाद से बीजेपी के मोहन सिंह बिष्ट 21,000 से अधिक वोटों की बढ़त बनाए हुए हैं। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के उम्मीदवार यहां फिलहाल पीछे चल रहे हैं।
ओखला सीट पर भी बीजेपी का बढ़त
ओखला सीट से आम आदमी पार्टी के मौजूदा विधायक अमानतुल्लाह खान पीछे चल रहे हैं, जबकि बीजेपी के मनीष चौधरी बढ़त बनाए हुए हैं। कांग्रेस की अरीबा खान तीसरे स्थान पर हैं।
एआईएमआईएम के उम्मीदवारों की स्थिति
एआईएमआईएम ने इस बार दो सीटों पर चुनाव लड़ा था—मुस्तफ़ाबाद और ओखला। मुस्तफ़ाबाद से ताहिर हुसैन और ओखला से शिफ़ा-उर रहमान मैदान में हैं, लेकिन दोनों उम्मीदवार फिलहाल पीछे चल रहे हैं।
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, अभी कई राउंड की गिनती बाकी है और तस्वीर पूरी तरह साफ़ होने में समय लगेगा।
About Author
You may also like
-
शिक्षक ने रची साजिश, पांच दोस्तों संग मिलकर ली युवक की जान
-
हिन्दुस्तान जिंक में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
-
जन्माष्टमी प्रसाद ठेका विवाद : मुस्लिम फर्म को ठेका देने का विरोध, देवस्थान विभाग ने रातोंरात रद्द किया आदेश
-
एनएचएआई ने फास्टैग वार्षिक पास को देशभर में लागू किया, पहले दिन ही 1.4 लाख उपयोगकर्ता जुड़े
-
79वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री, नरेन्द्र मोदी ने जो कहा हुबहू यहां पढ़िए