गुलाबबाग में चंदन तस्करों की नजरें, पुलिस लगातार तस्करों के खिलाफ चलाए अभियान

उदयपुर। गुलाबबाग में पिछले दिनों लगातार चंदन के पेड़ चोरी होने पर गुलाब बाग बचाओ संघर्ष समिति द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर उच्च अधिकारियों से मामले की जांच की मांग की गई। इसके बाद धानमंडी थाना पुलिस ने कार्रवाई कर कुछ चंदन तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

इससे पहले पुलिस अधीक्षक ने प्रकरण को डी एस टी को भेज जल्द चंदन के पेड़ चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ने का आश्वासन दिया था। संघर्ष समिति के एडवोकेट दिनेश गुप्ता का कहना है कि चंदन तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाए जाने की जरूरत है। ये बदमाश गुलाबबाग ही नहीं शहर के अन्य पार्कों, उद्यानों, कब्रिस्तान, शमशान तक से चंदन के पेड़ काटकर ले जाते हैं।

About Author

Leave a Reply