अमूमन हर साल चलने लगी फतह सागर की चादर, तत्कालीन सीएम मोहनलाल सुखाड़िया का सपना साकार
एफएस की इन तस्वीरों को हबीब की रिपोर्ट के लिए फोटो जर्नलिस्ट कमल कुमावत ने ली
उदयपुर। श्रावण के पहले सोमवार को ही शहर की शान फतहसागर छलका। देर शाम संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट और जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने दो गेट खोलकर जिलेवासियों को यह सौगात प्रदान की। लेकिन अब सिस्टम के भी दरवाजे खुलने चाहिए। फतह सागर पर नियमित सफाई व ट्रैफिक सिस्टम में सुधार की जरूरत है।
इस मौके पर संभागीय आयुक्त व कलक्टर ने जिलेवासियों को इस मौके पर बधाई दी और कहा कि सावन के मौके पर उदयपुरवासियों के लिए यह बड़ी खुशी का पल है। उन्होंने कहा कि अपनी झीलों के लिए दुनियाभर में मशहूर पर्यटन नगरी में फतहसागर लाइफलाइन है और इसके भरने से उदयपुरवासियों की खुशियां परवान चढ़ती है।
इससे पहले विधि-विधान के साथ कमीश्वर व कलक्टर ने फतहसागर की पूजा-अर्चना की और सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में दो गेट खोलकर जलराशि को मुक्त किया।
इस मौके पर जल संसाधन विभाग अधिशासी अभियंता अनिल थालोर ने बताया कि रात को 8 बजे 4 में से 2 गेट 3-3 इंच खोले गए जिससे 65.94 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज हो रहा है। इस मौके पर समाजसेवी पीयूष कच्छावा, विभागीय अधिकारी और बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद थे।
नोट : फारसी में आब को पानी बोलते हैं।
About Author
You may also like
-
बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु की शादी और उदयपुर के पर्यावरण पर सवाल
-
पैडल-टू-जंगल का आठवां संस्करण : दूसरे दिन वागड़ की वादियों में किया 60 किमी का सफर
-
शिल्पग्राम महोत्सव के उद्घाटन के साथ ही शुरू हुई ‘लोक के रंग-लोक के संग की धूम’
-
जयपुर टैंकर ब्लास्ट से उदयपुर में छाए मातम के बादल : ड्राइवर की स्थिति गंभीर, खलासी का मालूम नहीं, 22 सवारी घर पहुंची, 8 का अस्पताल में इलाज जारी
-
जयपुर में ज्वलनशील पदार्थ से भरे टैंकर को ट्रक ने मारी टक्कर, पूरा इलाका आगे की लपटों में घिरा, 9 लोगों की जलने से मौत, 35 से ज्यादा झुलसे