चैंपियंस ट्रॉफ़ी में भारत की बादशाहत बरकरार, पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंदा, विराट कोहली का ऐतिहासिक शतक

दुबई। तो जनाब, दुबई के मैदान पर एक बार फिर वही कहानी दोहराई गई—टीम इंडिया की धाकड़ जीत और पाकिस्तान की मायूसी! टॉस हुआ, पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी चुनी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उन्हें 241 रनों पर रोक दिया। जवाब में जब भारत की पारी शुरू हुई, तो रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने रनों की बारिश कर दी!

शुभमन गिल ने अपने अंदाज में 46 रनों की ठोस पारी खेली, लेकिन असली शो तो विराट कोहली का था! मैदान पर आए और ऐसी क्लास दिखाई कि पाकिस्तान के गेंदबाजों की बोलती बंद हो गई! 100 गेंदों में 111 रन, सात चौकों के साथ नाबाद शतक!

कोहली का जलवा, पाकिस्तान पर फिर भारी

विराट कोहली का यह 51वां वनडे शतक था और पाकिस्तान के खिलाफ उनका बेहतरीन रिकॉर्ड और मजबूत हो गया। हर चौका, हर सिंगल, हर डबल में वो क्लास दिखी, जिसके लिए कोहली जाने जाते हैं!

पाकिस्तानी गेंदबाजों की बोलती बंद

शाहीन अफरीदी की खतरनाक यॉर्कर ने रोहित को बोल्ड किया, लेकिन उसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने ऐसी लय पकड़ी कि पाकिस्तान की गेंदबाजी बेअसर दिखी। शाहीन अफरीदी के नाम भले ही दो विकेट रहे, लेकिन उन्होंने 8 ओवर में 9 से ज्यादा की इकॉनमी से रन लुटाए!

भारत की धमाकेदार जीत, सेमीफाइनल के करीब

इस जीत के साथ भारत ने सेमीफाइनल में जगह पक्की करने की ओर बड़ा कदम बढ़ा दिया है। कोहली की फॉर्म में वापसी से टीम इंडिया और मजबूत हो गई है।

टीम इंडिया का जलवा बरकरार, पाकिस्तान को फिर मिली करारी शिकस्त!
अब सवाल यह है—क्या कोई टीम इस फॉर्म में चल रही भारतीय टीम को रोक पाएगी? सेमीफाइनल में भारत किससे टकराएगा, ये देखना दिलचस्प होगा!

About Author

Leave a Reply