
उदयपुर। महिलाओं और बालिकाओं को खेलों के माध्यम से सशक्त बनाने की दिशा में उदयपुर में एक ऐतिहासिक पहल हुई। रविवार, 23 नवम्बर को सरस्वती शिक्षक सदन, हिरण मगरी सेक्टर-4 में पहली बार खेलो इंडिया अस्मिता विमेंस पेंसक सिलाट लीग 2025 का भव्य आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
टूर्नामेंट डायरेक्टर हरीश कुमार सांवरिया ने बताया कि यह प्रतियोगिता Sports Authority of India (SAI), Ministry of Youth Affairs & Sports तथा Khelo India के सहयोग से पूर्णतया निशुल्क आयोजित की गई। उनका कहना था कि इस आयोजन का उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं में आत्मरक्षा जागरूकता, खेल भावना और आत्मविश्वास को बढ़ावा देना है।
प्रतियोगिता में 5 वर्ष से 45 वर्ष की उम्र वर्ग की 310 प्रतिभागियों ने टैंडिंग कैटेगरी में शानदार पेंसक सिलाट कौशल का प्रदर्शन किया। सभी आयु वर्गों में खिलाड़ियों ने उत्साह और जुनून से प्रतिस्पर्धा करते हुए स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक अपने नाम किए।
कार्यक्रम में उदयपुर के वरिष्ठ समाजसेवी एवं रोटरी क्लब मेवाड़ के मुख्य सचिव श्री मुकेश शर्मा, समाजसेवी एवं सूर्यांश संस्था की संस्थापक श्रीमती मधु सरिन, ओरिएंटल पैलेस की ऑनर श्रीमती श्रद्धा गट्टानी, उदयपुर पुलिस में डीवाईएसपी चेतना भाटी एवं पेंसक सिलाट के नेशनल रेफरी अमित कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आज के समय में आत्मरक्षा तकनीक सीखना हर महिला एवं बालिका के लिए अत्यंत आवश्यक है।
डीवाईएसपी चेतना भाटी ने बच्चों को पुलिस हेल्पलाइन नंबरों और सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की तथा सतर्क और सुरक्षित रहने का संदेश दिया।
प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों ने भाग लिया। परिणामों के अनुसार पाइनवर्ल्ड स्कूल प्रथम, रॉकवुड स्कूल द्वितीय तथा दिल्ली पब्लिक स्कूल तृतीय स्थान पर रहे। विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा मेडल और प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए।
टूर्नामेंट डायरेक्टर ने बताया कि लीग के सभी स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी अब जोनल स्तर की प्रतियोगिता में उदयपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे।
यह आयोजन न केवल खेल प्रतिभा का मंच बना, बल्कि महिलाओं और बालिकाओं के खेल सशक्तिकरण की दिशा में उदयपुर के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि भी साबित हुआ।
About Author
You may also like
-
लोकसभा अध्यक्ष बिड़ला ने किया चैंबर भवन का लोकार्पण : बोले-उदयपुर व्यापारी एकता की अद्भुत मिसाल है यह भवन
-
नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित डॉ. अल्पना बोहरा द्वारा आर्य समाज में स्वास्थ्य जागरूकता की अनूठी पहल
-
उदयपुर को मिला बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन अवॉर्ड : आउटलुक ट्रैवलर अवॉर्ड्स 2025 में फिर चमका राजस्थान
-
शाही दुल्हन के बारे में आपने जान लिया होगा…अब जानिए ‘ग्रूम ऑफ द ईयर’ वामसी गादिराजू कौन हैं…जिन पर दुनिया की निगाहें
-
उदयपुर में विशेष नि:शुल्क एक्यूप्रेशर शिविर सफल, 70 वरिष्ठजन हुए लाभान्वित