विदेशी स्टूडेंट्स की नजर से भारतीय स्वास्थ्य व्यवस्था : बाल चिकित्सालय में अमेरिकन यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स का अध्ययन दौरा

उदयपुर। हर साल की भांति इस वर्ष भी अमेरिकन यूनिवर्सिटी के स्टडी एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत छात्र भारत के विभिन्न राज्यों की यात्रा कर यहां की भाषा, संस्कृति, स्वास्थ्य सेवाओं और खानपान के बारे में जानकारियां प्राप्त कर रहे हैं। इसी क्रम में, डॉक्टर अंजना मैडम के नेतृत्व में विदेशी स्टूडेंट्स का दल आज उदयपुर के बाल चिकित्सालय पहुंचा।

इस दौरे के दौरान, डॉक्टर सुमन ने स्टूडेंट्स को अस्पताल में आने वाले आदिवासी संभाग के मरीजों की स्वास्थ्य स्थिति पर जानकारी दी। खासतौर पर कुपोषण वार्ड का दौरा कराया गया, जहां स्टूडेंट्स ने बच्चों में कुपोषण की स्थिति, महिलाओं के स्वास्थ्य और राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं के संचालन की गहराई से जानकारी प्राप्त की।

विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान
स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर स्टूडेंट्स के कई सवाल थे, जिनका डॉक्टरों ने विस्तार से उत्तर दिया। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपलब्ध आधुनिक सुविधाओं से भी उन्हें अवगत कराया गया।

नई दिल्ली से इंटरनेशनल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट की देखरेख में हुआ आयोजन
इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन इंटरनेशनल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, नई दिल्ली द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन अर्चना मैडम, राबिया और जैद की देखरेख में हुआ। इस अवसर पर अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर कुमारील अग्रवाल और नर्सिंग स्टाफ भी मौजूद रहे।

विदेशी स्टूडेंट्स ने इस दौरे को बेहद ज्ञानवर्धक बताते हुए कहा कि भारत की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को जमीनी स्तर पर समझने का यह अनुभव उनके लिए बेहद उपयोगी रहेगा।

About Author

Leave a Reply