
रमज़ान का पाक महीना चल रहा है और इस दौरान इफ्तार पार्टियों का खास क्रेज़ रहता है। ऐसे में अगर आप इस मौके पर खुद को बेहद स्टाइलिश और ग्रेसफुल दिखाना चाहती हैं, तो बॉलीवुड डीवा तारा सुतारिया के सूट लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। चाहे ट्रेडिशनल एथनिक स्टाइल हो या मॉडर्न ट्विस्ट वाला फ्यूज़न लुक, तारा के आउटफिट्स हर किसी को इंस्पायर कर सकते हैं।
शरारा सूट : रॉयल और एलिगेंट लुक
तारा का चिकनकारी नेट शरारा सूट एक परफेक्ट चॉइस है, खासतौर पर लंबी हाइट वाली लड़कियों के लिए। इस लुक को हल्की जूलरी और मिनिमल मेकअप के साथ कैरी करें और महफिल में चार चांद लगा दें।
बनारसी सिल्क सूट: एवरग्रीन और क्लासिक
अगर आप ग्रेसफुल और रॉयल दिखना चाहती हैं, तो तारा का बनारसी सिल्क सूट बेस्ट ऑप्शन है। इसे हील्स या सैंडल के साथ पेयर करें और अपने लुक को और भी ज्यादा एलीगेंट बनाएं।

फ्रॉक स्टाइल सूट: राजकुमारी जैसा लुक
फ्रॉक स्टाइल सूट में तारा का लुक बेहद क्लासी लगता है। ओपन हेयरस्टाइल और मिनिमल एक्सेसरीज के साथ इसे कैरी करें और इफ्तार पार्टी में स्टाइल स्टेटमेंट सेट करें।
सीक्विन वर्क शरारा: ट्रेंडी और ग्लैमरस
अगर आप ट्रेंडी और ग्लैमरस दिखना चाहती हैं, तो सीक्विन वर्क वाले शरारा सूट को ट्राई करें। इसे हल्के इयररिंग्स और ग्लॉसी मेकअप के साथ पेयर करें और पार्टी की स्टार बनें।
कॉटन सूट: कंफर्ट और स्टाइल का परफेक्ट मिक्स
जिन लड़कियों को हल्के और कंफर्टेबल कपड़े पसंद हैं, उनके लिए तारा का कॉटन सूट लुक एक बेहतरीन चॉइस हो सकता है। खासकर यंग गर्ल्स के लिए यह स्टाइल फ्रेश और खूबसूरत लगेगा।

गाउन स्टाइल सूट: ग्रेस और एलिगेंस का मेल
गाउन स्टाइल सूट हर हाइट की लड़कियों पर जचता है। अगर आपकी हाइट शॉर्ट है, तो इसे हील्स और चांदबाली ईयररिंग्स के साथ स्टाइल करें। तारा का यह लुक आपको इफ्तार पार्टी में सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बना सकता है।
तो इस Ramadan 2025 में इफ्तार पार्टी के लिए तारा सुतारिया के इन खूबसूरत लुक्स को ट्राई करें और स्टाइल आइकन बनें!
About Author
You may also like
-
लोककलाओं का महासंगम : शिल्पग्राम उत्सव 2025 का भव्य आग़ाज़ 21 दिसंबर से
-
49वां माइंस सेफ्टी वीक: हिन्दुस्तान जिंक ने खनिकों की सुरक्षा और दक्षता को दिया बढ़ावा
-
उदयपुर में देह व्यापार पर पुलिस का बड़ा एक्शन, हैरिटेज रिसोर्ट में रेव पार्टी का भंडाफोड़, 31 युवक व 08 युवतियों सहित 39 आरोपी गिरफ्तार
-
देश दुनिया की प्रमुख खबरें यहां पढ़िए…संसद से लेकर सड़क तक, ऑस्ट्रेलिया से लेकर भारत तक
-
मुखर्जी चौक सब्जी मंडी होगी व्यवस्थित : पार्किंग स्थल का होगा विकास, पुलिस चौकी के लिए बनेंगे पक्के कमरे