उदयपुर। आईवीएफ मैन डॉ. अजय मुर्डिया की प्रेरणादायक जिंदगी पर बनी फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ का भव्य प्रीमियर उदयपुर के पीवीआर सिनेमा में होने जा रहा है। इस खास मौके पर फिल्म की पूरी स्टारकास्ट के साथ-साथ शहर के प्रतिष्ठित चेहरे भी मौजूद रहेंगे।
अनुपम खेर की मुख्य भूमिका वाली यह बहुप्रतीक्षित फिल्म 21 मार्च को सिनेमाघरों में वर्ल्डवाइड रिलीज होगी। फैंस को इसका ट्रेलर काफी पसंद आ रहा है और सोशल मीडिया पर इसकी जमकर सराहना हो रही है।
ईशा देओल की बड़े पर्दे पर वापसी : अभिनेत्री ईशा देओल लंबे समय बाद इस फिल्म से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रही हैं। उन्हें आखिरी बार 2015 में ‘किल देम यंग’ में देखा गया था। इसके बाद वह शॉर्ट फिल्मों ‘केकवॉक’ और ‘एक दुआ’ में नजर आई थीं।
फिल्म की दमदार स्टारकास्ट : फिल्म में अनुपम खेर, अदा शर्मा, ईशा देओल, इश्वाक सिंह, मेहरजान मज्दा और सुशांत सिंह मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। इसकी कहानी डॉ. अजय मुर्डिया के संघर्ष और उपलब्धियों से प्रेरित मानी जा रही है।
विक्रम भट्ट की निर्देशन में बनी फिल्म : मशहूर फिल्म निर्माता विक्रम भट्ट ने इस फिल्म का निर्देशन किया है और इसकी पटकथा भी खुद लिखी है। यह फिल्म सिर्फ उदयपुर के लिए ही नहीं बल्कि पूरे समाज के लिए एक प्रेरणा देने वाला आईना साबित हो सकती है।
21 मार्च को देखिए— एक सच्ची प्रेरणा से सजी कहानी, ‘तुमको मेरी कसम’!
About Author
You may also like
-
मेवाड़ में फिर सजेगा खाटू श्याम का भव्य दरबार, अखिल भारतीय श्याम भजन संध्या का आयोजन 8, 9 और 10 मई को
-
जब कैमरे के पीछे की आंखें भी नम थीं…फोटो जर्नलिस्ट कमल कुमावत
-
“तुमको मेरी कसम” का उदयपुर में भव्य प्रीमियर: सितारों की महफिल, सिनेमा का जश्न
-
स्मृति शेष : एक सूरज था जो अस्त हो गया
-
बलूचिस्तान में बम धमाका : BLA ने 90 सैनिकों के मारने का दावा, पाकिस्तान ने कहा-5 लोग मारे गए