
Udaipur। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार देर रात अहमदाबाद के जाइडस हॉस्पिटल पहुंचे। यहाँ उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके परिजनों से मुलाकात की। गहलोत के साथ राजस्थान विधानसभा के पूर्व स्पीकर डॉ. सीपी जोशी भी मौजूद थे।
गहलोत ने गिरिजा व्यास के भाई और उदयपुर शहर कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा से मुलाकात की और डॉक्टरों से उपचार की जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल में रुककर गिरिजा व्यास के स्वास्थ्य में हो रहे सुधार पर संतोष जताया और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
उल्लेखनीय है कि 31 मार्च को उदयपुर के देत्यमगरी स्थित अपने निवास पर डॉ. गिरिजा व्यास गणगौर का पूजन कर रही थीं, तभी उनकी चुन्नी में आग लग गई थी। इस हादसे में वे गंभीर रूप से झुलस गईं थीं और तत्काल उन्हें इलाज के लिए अहमदाबाद रेफर किया गया था।
डॉ. गिरिजा व्यास राजनीति, समाजसेवा और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित नाम हैं। उनके स्वास्थ्य को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों के बीच चिंता बनी हुई है।
About Author
You may also like
-
पूर्व राज्यसभा सांसद एवं कांग्रेस नेता अश्क अली टाक का इंतकाल : राजस्थान की मुस्लिम राजनीति में बड़ा खालीपन
-
उदयपुर में 1109 प्लॉट की नई योजना: जानिए किस कैटेगरी में कर सकते हैं आवेदन और कब होगी लॉन्च
-
होटल पार्टनर को फंसाने की साजिश, दो युवक एमडीएमए के साथ गिरफ्तार
-
राजस्थान विद्यापीठ-एग्रीकल्चर महाविद्यालय को राज्य सरकार से मिली मान्यता : 120 विद्यार्थी प्रवेश ले सकेंगे जेट के माध्यम से
-
मेवाड़ के प्रतापी महाराणाओं के ऐतिहासिक अस्त्र-शस्त्रों को वंशज डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने विधिवत पूजा