
उदयपुर। सायरा तहसील के उमरड़ा स्थित महावीर जैन गौशाला में आज अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर वर्षीतप पारणा महोत्सव का दिव्य आयोजन संपन्न हुआ। इस पुण्य प्रसंग पर श्रद्धालुजनों को सुकून मुनि जी के दिव्य दर्शन और प्रेरणादायक सत्संग का लाभ प्राप्त हुआ। तपस्वियों का सम्मान कर वातावरण को तप, त्याग और श्रद्धा से ओतप्रोत कर दिया गया।
विशेष रूप से कमला देवी तलेसरा (उदयपुर) ने प्रथम एकासना वर्षीतप का पारणा इस आयोजन में विधिवत् रूप से किया, जो न केवल उनके लिए बल्कि पूरे तलेसरा परिवार के लिए गौरव का क्षण रहा। इस पुण्य अवसर पर तलेसरा परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे और एक साथ धर्मरस में निमग्न होकर आयोजन की शोभा को द्विगुणित किया।
कार्यक्रम की सात्विकता, वातावरण की पवित्रता और आत्मीय स्वजनों के स्नेह ने समस्त श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। पारणा महोत्सव में धर्म, तप, सेवा और सह-अस्तित्व की भावना गहराई से अनुभूत हुई, जिसने उपस्थितजनों को आत्मिक सुकून और आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण कर दिया।
About Author
You may also like
-
अयोध्या में रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतलों को जलाने पर प्रतिबंध, सुरक्षा कारण बताए गए
-
लंदन में महात्मा गांधी की प्रतिमा के साथ तोड़फोड़, भारतीय उच्चायोग ने जताई कड़ी निंदा
-
भारत ने नवीं बार एशिया कप जीता और लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने तीसरी बार UDCA के अध्यक्ष का चुनाव निर्विरोध जीता
-
कारागार विभाग में जेलर पद की डीपीसी संपन्न, विभाग को मिले 23 जेलर
-
देशभर से बड़े हादसे : तीन बड़ी ख़बरें जिन पर टिकी सभी की निगाहें