जयपुर। राजस्थान में रेल बुनियादी ढांचे के विस्तार और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाए जा रहे हैं। सोमवार को जोधपुर दौरे पर आए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी कि प्रदेश में 44 हजार करोड़ रुपए की रेल परियोजनाएं तेज़ी से प्रगति पर हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप रेलवे गरीब और मध्यम वर्ग के हित में सुरक्षित व सस्ती रेल सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
रेल मंत्री ने बताया कि राजस्थान को केंद्र सरकार से इस वर्ष 10 हजार करोड़ रुपए का विशेष रेल बजट आवंटित किया गया है, जिससे कई बहुप्रतीक्षित रेल परियोजनाएं धरातल पर उतर रही हैं। बीते 10 वर्षों में राज्य में 3,784 किलोमीटर रेल लाइनों का निर्माण और विद्युतीकरण कार्य पूरा किया गया है।
बड़े प्रोजेक्ट्स जो बनेंगे राजस्थान की पहचान
पुष्कर-मेड़ता रोड नई रेल लाइन
अंबाजी-अबूरोड-तरंगा हिल रेल संपर्क
लूनी-समदड़ी-भीलड़ी रेल मार्ग का दोहरीकरण
रींगस-खाटूश्यामजी के बीच 17 किमी नई रेल लाइन
जयपुर-सवाई माधोपुर (131 किमी) व अजमेर-चित्तौड़ (171 किमी) मार्ग का दोहरीकरण
मावली-देवगढ़-मदारिया के बीच गेज परिवर्तन
रास-मेड़ता व रामगंज मंडी-भोपाल, नीमच-बड़ी सादड़ी के बीच नई रेल लाइन निर्माण
रेल मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि रतलाम-बांसवाड़ा-डूंगरपुर रेल लाइन के लिए केंद्र सरकार से अनुमोदन लिया जाएगा और इसके लिए राज्य सरकार से भी आवश्यक बातचीत चल रही है।
750 रेलवे स्टेशनों पर ‘एयरक्राफ्ट स्टाइल’ सफाई
रेल मंत्री ने रेलवे में स्वच्छता को लेकर किए जा रहे नवाचारों की जानकारी देते हुए कहा कि रेलवे ने ‘क्लीन ट्रेन स्टेशन’ अवधारणा को बढ़ावा देते हुए अब 750 स्टेशनों पर ट्रेनों की सफाई एयरक्राफ्ट की तर्ज पर करने की योजना बनाई है। वर्तमान में 350 स्टेशनों पर यह व्यवस्था लागू है और इसे विस्तार देकर 750 तक पहुंचाया जा रहा है।
गरीबों को राहत : 12 हजार जनरल कोच जोड़े गए
कोरोना काल के बाद रेलवे ने यात्रियों की सुविधाएं बढ़ाने के लिए 12 हजार जनरल कोच जोड़े हैं, जिससे विशेष रूप से गरीब और मध्यम वर्ग के यात्रियों को राहत मिली है। इसके अलावा ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए देशभर में विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।
राजस्थान को नई रेल क्रांति की ओर ले जाता कदम
रेल मंत्री वैष्णव ने कहा कि राजस्थान में रेलवे का ढांचागत विकास न केवल रोजगार सृजन करेगा, बल्कि पर्यटन, व्यापार और ग्रामीण क्षेत्रों की कनेक्टिविटी को भी मजबूत करेगा। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि रेलवे की प्रत्येक परियोजना में स्थानीय जनभावनाओं और आवश्यकताओं को प्राथमिकता दी जा रही है।
इस तरह, राजस्थान एक नई रेल क्रांति की ओर अग्रसर है, जहां यात्रियों को उच्च स्तरीय सुविधाएं, बेहतर कनेक्टिविटी और सुरक्षित यात्रा का अनुभव प्राप्त होगा।
About Author
You may also like
-
वेदांता बनी निवेशकों की नई उम्मीद, जबरदस्त मुनाफा और मज़बूत बैलेंस शीट के साथ FY25 की धमाकेदार क्लोज़िंग
-
भ्रष्टाचार का चक्रव्यूह : जयकृष्ण पटेल केस स्टडी
-
बागीदौरा विधायक की गिरफ्तारी : भ्रष्टाचार की गूंज या राजनीति की साजिश?
-
सिंधी समाज की सराहनीय पहल : सास-बहू के रिश्तों का होगा सम्मान, सास बहू की सर्वश्रेष्ठ जोड़ियां होंगी सम्मनित
-
उदयपुर की धड़कन पर नजर : एमबी अस्पताल के औचक निरीक्षण में कलेक्टर ने जताई संवेदनशीलता, लेकिन सुधार की अब भी जरूरत