नारायण सेवा संस्थान के सभी परिसरों में फहराया गया तिरंगा

उदयपुर। नारायण सेवा संस्थान के सभी परिसरों में स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और सोल्लास के साथ मनाया गया। हिरण मगरी सेक्टर-4 स्थित मानव मंदिर परिसर में संस्थान के संस्थापक पद्मश्री कैलाश ‘मानव’ ने ध्वजारोहण कर उपस्थित जनों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।

नव निर्मित “वर्ल्ड ऑफ ह्यूमैनिटी” भवन में ध्वजारोहण का कार्य निदेशक वंदना अग्रवाल और पलक अग्रवाल ने किया। वहीं सेवाधाम परिसर में जितेन्द्र गौड़, कुलदीप सिंह शेखावत, तुलसी धनजानी और अनीश यादव ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

 

इसके साथ ही लियों का गुड़ा स्थित नारायण चिल्ड्रन एकेडमी में बालकों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत नृत्य एवं गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। विद्यालय की प्राचार्य अर्चना गोवलकर ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला और बच्चों को राष्ट्रप्रेम की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का संचालन महिम जैन ने किया।

About Author

Leave a Reply