
ब्राम्हण बड़ा नागदा समाज कल्याण संस्थान की प्रतिनिधि सभा का अधिवेशन आयोजित
उदयपुर/राजसमंद/चित्तौड़गढ़। ब्राम्हण बड़ा नागदा समाज कल्याण संस्थान की प्रतिनिधि सभा का अधिवेशन रविवार को उदयपुर स्थित निम्बार्क शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में संस्थान अध्यक्ष डॉ. भगवती प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन से किया गया। इस अवसर पर संस्थान के संरक्षक एवं एमपीयूएटी के पूर्व कुलपति डॉ. उमाशंकर शर्मा, साहित्यकार माधव नागदा, शिक्षाविद् धर्मनारायण नागदा, महामंत्री डॉ. नारायणलाल जोशी सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।

अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ. भगवती प्रकाश शर्मा ने कहा कि “शिक्षा और संस्कार ही सभ्य समाज की नींव हैं। समाज के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा, नैतिकता और परहित की विचारधारा आवश्यक है।” उन्होंने संस्थान के उद्देश्यों के प्रति सजग रहकर कार्य करने की शपथ भी दिलाई।
डॉ. उमाशंकर शर्मा ने कहा कि संस्थान युवाओं के सुनहरे भविष्य और सामाजिक विकास के लिए लगातार प्रयासरत रहेगा। साहित्यकार माधव नागदा ने प्रतिनिधियों को सकारात्मक विचारों से समाज उत्थान हेतु कार्य करने का आह्वान किया। महामंत्री डॉ. नारायणलाल जोशी ने संस्थान की आचार संहिता और संरचनात्मक स्थिति पर प्रकाश डाला।

संरक्षक धर्मनारायण नागदा ने भविष्य की योजनाओं का उल्लेख करते हुए बताया कि सामुदायिक भवन निर्माण, मेधावी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति, स्वास्थ्य सेवाएं, खेल प्रतियोगिताएं, विधवा व परित्यक्ता महिलाओं को आर्थिक सहायता और सामूहिक विवाह जैसे कार्य प्राथमिकता से किए जाएंगे।
विशिष्ट अतिथियों ओमप्रकाश नागदा, उपाध्यक्ष लज्जाशंकर नागदा और हिम्मतलाल नागदा ने भी सामाजिक विकास पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम में सीसारमा, बुझड़ा, भाटोली, पायड़ा, पीपलवास, सरसुनिया, बोदियाना, देलवास, लाल मादड़ी, लखावली, बेदला, घणोली, नवानिया, मोरझाई सहित कई गांवों के प्रतिनिधियों ने अपने सुझाव प्रस्तुत किए।
कोषाध्यक्ष भंवरलाल पाठक ने संस्थान का वार्षिक लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। विभिन्न ग्रामों से आए प्रतिनिधियों का स्वागत इंजीनियर हरिकांत भट्ट ने तिलक व रोली से किया। संचालन पन्नालाल नागदा और आभार प्रदर्शन लीलाधर व्यास ने किया।
–000–
About Author
You may also like
-
उदयपुर में जलझूलनी एकादशी : भगवान का जलविहार, गंगू कुंड में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
-
जश्ने ईद-ए-मीलादुन्नबी के आग़ाज़ी जलसे में उमड़ा जनसैलाब : नात-ओ कलाम से महफिल में माहौल हुआ रौनक अफरोज
-
जीएसटी में बड़ा बदलाव : क्या है दो स्लैब व्यवस्था का असल मतलब?
-
उदयपुर में दर्दनाक हादसा : बस की टक्कर से एमबी अस्पताल की महिला गार्ड की मौत, बाइक सवार घायल
-
प्राइवेट अस्पतालों में आरजीएचएस योजना की सेवाएं बहाल, मंत्री के साथ वार्ता के बाद हुआ निर्णय