बीजिंग में आयोजित विक्ट्री डे परेड ने चीन की शक्ति और सैन्य ताकत को एक बार फिर दुनिया के सामने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि “चीन कभी भी किसी भी प्रकार की धौंस या धमकी से डरने वाला नहीं है।” उनका यह बयान ऐसे समय आया है जब एशिया-प्रशांत क्षेत्र में बढ़ती भू-राजनीतिक तनाव और दक्षिण चीन सागर पर विवाद ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान खींचा हुआ है।
परेड में चीन ने अपनी सैन्य ताकत का भव्य प्रदर्शन किया। सबसे खास था परमाणु क्षमता वाली इंटर-कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) का प्रदर्शन, जो हज़ारों किलोमीटर दूर तक लक्ष्य भेदने में सक्षम है। सैन्य विशेषज्ञों के मुताबिक, यह संदेश न सिर्फ अमेरिका और उसके सहयोगियों को बल्कि उन सभी देशों को था, जो एशिया में चीन की बढ़ती शक्ति को चुनौती मानते हैं।
परमाणु क्षमता वाली ICBM के प्रदर्शन ने खींचा ध्यान
विक्ट्री डे परेड का मुख्य आकर्षण रहा चीन की उन्नत परमाणु क्षमता वाली इंटर-कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल। यह मिसाइल रणनीतिक रूप से चीन की रक्षा नीति और आक्रामक क्षमताओं दोनों को दर्शाती है। इस प्रदर्शन ने दुनिया को यह साफ संकेत दिया कि चीन किसी भी आपात स्थिति में अपनी सुरक्षा और संप्रभुता की रक्षा के लिए पूरी तरह तैयार है।
विशेषज्ञों का मानना है कि इस मिसाइल प्रदर्शन ने एशिया की सुरक्षा समीकरणों को और जटिल बना दिया है।
ट्रंप का आरोप : पुतिन और किम अमेरिका के खिलाफ़ ‘साज़िश’ कर रहे
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बयान में दावा किया कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग-उन अमेरिका के खिलाफ मिलकर ‘साज़िश’ कर रहे हैं। ट्रंप के मुताबिक, इन दोनों नेताओं के बीच बढ़ती नज़दीकियां वाशिंगटन की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर चुनौती हैं।
उन्होंने कहा कि मौजूदा अमेरिकी नेतृत्व रूस और उत्तर कोरिया को रोकने में विफल रहा है, जिससे चीन-रूस-उत्तर कोरिया का त्रिकोण अमेरिका और उसके सहयोगियों पर दबाव बनाने में सफल हो रहा है। ट्रंप ने इसे “अमेरिका की विदेश नीति की सबसे बड़ी विफलताओं में से एक” करार दिया।
पीएम मोदी का पलटवार : ‘मेरी मां पर की गई टिप्पणी देश की बेटियों का अपमान’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में कांग्रेस और आरजेडी के एक कार्यक्रम में उनकी मां को लेकर की गई कथित टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा—
“मेरी मां पर जो गालियां दी गई हैं, वह सिर्फ मेरी मां का अपमान नहीं है, बल्कि देश की मां-बहन-बेटियों का अपमान है।”
मोदी ने आगे कहा कि राजनीतिक मतभेद होना अलग बात है, लेकिन परिवार और व्यक्तिगत गरिमा पर हमला करना लोकतांत्रिक मर्यादाओं का उल्लंघन है। बिहार की रैली में पीएम मोदी के इस बयान के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस और आरजेडी पर तीखे हमले किए। वहीं विपक्षी दलों ने सफाई दी कि भाजपा मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए व्यक्तिगत भावनाओं का इस्तेमाल कर रही है।
About Author
You may also like
-
उदयपुर की दो कहानियां : कन्हैयालाल से लक्ष्मी तक – पहचान और जेंडर की हिंसा
-
प्रेमिका और लूट – उदयपुर की सनसनीखेज वारदात
-
उदयपुर में जलझूलनी एकादशी : भगवान का जलविहार, गंगू कुंड में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
-
जश्ने ईद-ए-मीलादुन्नबी के आग़ाज़ी जलसे में उमड़ा जनसैलाब : नात-ओ कलाम से महफिल में माहौल हुआ रौनक अफरोज
-
जीएसटी में बड़ा बदलाव : क्या है दो स्लैब व्यवस्था का असल मतलब?