प्राइवेट अस्पतालों में आरजीएचएस योजना की सेवाएं बहाल, मंत्री के साथ वार्ता के बाद हुआ निर्णय

जयपुर। राजस्थान गवर्नमेंट हैल्थ स्कीम (आरजीएचएस) में सूचीबद्ध अस्पतालों ने एक बार फिर सेवाएं बहाल कर दी हैं। यह कदम चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के निर्देश पर विभागीय अधिकारियों और अस्पताल प्रतिनिधियों के बीच हुई वार्ता के बाद संभव हुआ।

प्रमुख शासन सचिव (चिकित्सा) श्रीमती गायत्री राठौड़ ने बताया कि बुधवार सुबह अस्पताल प्रतिनिधियों के साथ सकारात्मक चर्चा हुई। इसके बाद अस्पतालों ने दोपहर से ही पुनः सेवाएं देने पर सहमति जताई। उन्होंने कहा कि सरकार लगातार आरजीएचएस को और मजबूत करने तथा अनियमितताओं पर रोक लगाने के लिए कदम उठा रही है। जरूरत के हिसाब से योजना में बदलाव भी किए जा रहे हैं, ताकि मरीजों को अधिकतम लाभ मिल सके और सभी हितधारक संतुष्ट रहें।

राजस्थान स्टेट हैल्थ एश्योरेंस एजेंसी के सीईओ हरजी लाल अटल ने जानकारी दी कि अस्पतालों को लंबित भुगतानों की प्रक्रिया को तेज किया जाएगा। साथ ही, सीजीएचएस की तर्ज पर दरों की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने बताया कि डॉक्यूमेंटेशन, एसओपी, एम्पेनलमेंट और पारदर्शिता संबंधी सुधारों के लिए एक संयुक्त समिति बनाई गई है। इस समिति में अस्पतालों के प्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाएगा, ताकि उनके सुझावों के आधार पर नीतिगत सुधार किए जा सकें।

बैठक में आरजीएचएस परियोजना निदेशक शाहीन अली खान सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं अस्पताल प्रतिनिधि मौजूद थे।

About Author

Leave a Reply