उदयपुर। शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम किराए के मकान में बिजली बिल के विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। मकान मालिक ने अपने किराएदार पर चाकू से ताबड़तोड़ 4 वार कर उसकी हत्या कर दी। हमले में बचाने आई पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे एमबी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान नरपत सिंह (30) पुत्र अमरसिंह निवासी सायरा के रूप में हुई है। वह शहर के एक होटल में सफाई कर्मचारी के रूप में काम करता था और पिछले छह महीने से आरोपी दिनेश बंसल के मकान में पत्नी के साथ किराए पर रह रहा था।
जानकारी के मुताबिक, दिनेश अक्सर अपने किराएदारों से बिजली-पानी को लेकर झगड़ता रहता था। शुक्रवार को उसने नरपत का बिजली कनेक्शन काट दिया। जब नरपत ने इसका कारण पूछा तो बहस बढ़ गई और इसी दौरान दिनेश ने चाकू उठाकर नरपत के सीने पर लगातार 4 वार कर दिए। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना के दौरान पति को बचाने पहुंची काली बाई पर भी आरोपी ने हमला कर दिया। वह गंभीर रूप से घायल हो गई और फिलहाल अस्पताल में भर्ती है।
आरोपी का हिंसक इतिहास
सूरजपोल थानाधिकारी रतन सिंह चौहान ने बताया कि आरोपी दिनेश बंसल पहले भी हिंसक झगड़ों में शामिल रहा है। वह अपने परिवार पर जानलेवा हमला कर चुका है, जिसके कारण उसकी पत्नी और बच्चे अलग रहते हैं।
तीन दिन पहले भी हुआ था झगड़ा
पड़ोसियों ने बताया कि तीन दिन पहले भी दिनेश और नरपत के बीच झगड़ा हुआ था। उस समय भी मामला बिजली बिल को लेकर ही था।
पुलिस ने आरोपी को डिटेन किया
वारदात की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी मकान मालिक दिनेश बंसल को डिटेन कर लिया। पूरे इलाके में इस घटना से सनसनी फैल गई है और किराए पर रहने वाले परिवारों में दहशत का माहौल है।
About Author
You may also like
-
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल पर पहली बार आयोजित होगा “घूमर फेस्टिवल- 2025”
-
जब पुलिस बनी हमदर्द – जेंडर न्याय और साइबर सुरक्षा के लिए उदयपुर से उठी अनोखी पहल
-
उदयपुर में दर्दनाक हादसा : मशीन में साड़ी फंसी, खींचती चली गई महिला, पेट का एक हिस्सा कटा, मौत – परिवार अधूरा रह गया
-
कलेक्टर नमित मेहता ने किया एलिवेटेड रोड का निरीक्षण, धीमी गति पर जताई नाराजगी…यहां देखिए तस्वीरें…
-
एमबी अस्पताल में मातृ शिशु स्वास्थ्य सेवा को बड़ी सौगात : कलेक्टर नमित मेहता ने दी स्वीकृति, 120 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा अत्याधुनिक पन्नाधाय अस्पताल