
उदयपुर। मां महालक्ष्मी जी के प्राकट्योत्सव के पावन अवसर पर भटियानी चोहट्टा स्थित महालक्ष्मी मित्र मंडल द्वारा रविवार 14 सितंबर को आयोजित एक विशेष तृतीय भजन संध्या श्रद्धालुओं के लिए आयोजित की जा रही है। यह भजन संध्या शाम 7:30 बजे से शुरू होगी।
इस भजन संध्या में भक्तजन माता महालक्ष्मी के प्रति अपनी श्रद्धा और भक्ति भाव प्रकट कर सकेंगे। कार्यक्रम में अनिल वैष्णव, राजसमंद और दिव्या वैष्णव, जोधपुर अपनी मधुर गायन कला से उपस्थित दर्शकों का मन मोह लेंगे। इनकी भजनों में भक्तिभाव, संगीत और आध्यात्मिक ऊर्जा का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा।
भटियानी चोहट्टा में आयोजित इस भजन संध्या का उद्देश्य न केवल माता महालक्ष्मी की आराधना करना है, बल्कि समाज में भक्ति और सांस्कृतिक चेतना को भी बढ़ावा देना है। आयोजन स्थल पर विशेष रूप से सजावट की जाएगी और उपस्थित श्रद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं।
भक्तजन इस भजन संध्या में शामिल होकर माँ महालक्ष्मी की कृपा और आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं और अपने मन को आध्यात्मिक शांति और आनंद से भर सकते हैं।
About Author
You may also like
-
उदयपुर : सूरजपोल क्षेत्र में मकान मालिक ने किराएदार के सीने में 4 वार कर की हत्या, पत्नी भी घायल, बिजली बिल को लेकर हुआ विवाद
-
देश की बड़ी खबरें : सुरक्षा से लेकर राजनीति और न्यायपालिका तक अहम घटनाक्रम
-
आरडीटीएम 2025 राजस्थान में पर्यटन व्यापार का सुनहरा अध्याय हुआ प्रारंभ : पर्यटन विभाग जल्दी ही शुरू करेगा पर्यटन ऐप
-
चुनाव सुधारों के पैरोकार एडीआर के जगदीप छोकर का निधन
-
राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा : 10,000 पदों के लिए 5 लाख से अधिक उम्मीदवार मैदान में