उदयपुर डेयरी ने दुग्ध क्रय दरों में अप्रत्याशित वृद्धि 16 सितम्बर से ₹850 प्रति किलो फैट, दुग्ध उत्पादकों को बड़ी राहत

उदयपुर। उदयपुर दुग्ध संघ की 11 सितम्बर को आयोजित संचालक मंडल की बैठक में किसानों और दुग्ध उत्पादकों के लिए बड़ा फैसला लिया गया। जिले में हाल ही में हुई अतिवृष्टि से फसलों और पशुधन को भारी नुकसान हुआ है। इस आर्थिक संकट की घड़ी में दुग्ध उत्पादकों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से संचालक मंडल ने दुग्ध क्रय दरों में अप्रत्याशित वृद्धि करने का निर्णय लिया।
16 सितम्बर से ₹850 प्रति किलो फैट
निर्णय के अनुसार, 16 सितम्बर 2025 से दूध की खरीद दर ₹850 प्रति किलो फैट कर दी जाएगी। दुग्ध संघ के अध्यक्ष श्री डालचंद डांगी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कदम सीधे तौर पर जिले के हजारों दुग्ध उत्पादकों के हित में है और इससे उनकी आय में सुधार होगा।
₹2.20 करोड़ की दर अंतर राशि सीधे खातों में
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि वर्ष 2024-25 में दुग्ध समितियों के माध्यम से खरीदे गए दूध की मात्रा पर ₹0.60 प्रति लीटर की दर से कुल ₹2.20 करोड़ की राशि उत्पादकों को दर अंतर के रूप में दी जाएगी। यह राशि आगामी आमसभा के अवसर पर सीधे दुग्ध उत्पादकों के बैंक खातों में स्थानांतरित की जाएगी।

किसानों को कुट्टी मशीन पर अनुदान
वर्ष 2025-26 के लिए संघ ने किसानों को राहत पहुंचाने हेतु कई योजनाओं को भी मंजूरी दी। पिछले वर्षों की तरह इस बार भी दुग्ध उत्पादकों को चारे की व्यवस्था के लिए कुट्टी मशीन पर ₹15,000 प्रति मशीन का अनुदान दिया जाएगा। इसके लिए कुल 100 मशीनों की व्यवस्था कर लगभग ₹15 लाख का प्रावधान किया गया है।
कमजोर पशुओं के लिए लिफ्टर मशीन
पशुओं के स्वास्थ्य और देखभाल को ध्यान में रखते हुए संचालक मंडल ने संघ के कार्यक्षेत्र में 5 लिफ्टर मशीन उपलब्ध कराने का भी निर्णय लिया। यह मशीनें विशेष रूप से बीमार, अशक्त या कमजोर पशुओं को इलाज के दौरान सहारा देकर खड़ा करने में उपयोगी होंगी।
किसानों ने जताया आभार
बैठक में आरसीडीएफ के दुग्ध दरों पर चर्चा की गई, जिसमें संचालक मंडल के निर्वाचित प्रतिनिधि और प्रबंध संचालक भी उपस्थित रहे। दुग्ध उत्पादकों ने इस अप्रत्याशित वृद्धि और राहतकारी फैसलों पर संचालक मंडल का आभार व्यक्त किया।
यह निर्णय किसानों और दुग्ध उत्पादकों के लिए न केवल आर्थिक सहारा है, बल्कि उन्हें कठिन समय में मजबूती देने वाला कदम भी है।

About Author

Leave a Reply