
नई दिल्ली। देश और दुनिया में हर दिन घटनाओं की एक लंबी फेहरिस्त सामने आती है। कहीं प्राकृतिक आपदाएं लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही हैं, तो कहीं खेल जगत में भारतीय खिलाड़ी देश का मान बढ़ा रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भू-राजनीतिक तनाव नई चुनौतियाँ खड़ी कर रहे हैं, वहीं घरेलू स्तर पर हादसे और नीतिगत फैसले सुर्खियों में बने हुए हैं। आइए नज़र डालते हैं ताज़ा और अहम खबरों पर विस्तार से—
देहरादून में भारी बारिश के बाद सहस्त्रधारा नदी उफान पर, सीएम धामी ने कहा नुक़सान हुआ
देहरादून में सोमवार रात से जारी भारी बारिश ने हालात बिगाड़ दिए। सहस्त्रधारा नदी उफान पर आ गई और आसपास के इलाकों में पानी भर गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि कई दुकानों को नुकसान पहुंचा है। सीएम ने बताया कि प्रशासन, एसडीआरएफ और पुलिस राहत-बचाव कार्य में लगे हैं। ऋषिकेश की चंद्रभागा नदी और उत्तरकाशी की तमसा नदी भी उफान पर हैं। ऋषिकेश में हाईवे तक पानी भर गया और तीन लोगों को एसडीआरएफ ने सुरक्षित निकाला। फिलहाल प्रशासन हालात पर नज़र बनाए हुए है।
वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियन जैस्मिन और मीनाक्षी भारत लौटीं, गोल्ड जीत पर बोलीं बड़ी बातें
लिवरपूल में आयोजित वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली जैस्मिन लंबोरिया और मीनाक्षी हुड्डा भारत लौट आईं। नई दिल्ली एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत हुआ। जैस्मिन ने कहा कि उन्होंने दो बार मेडल से चूकने के बाद गोल्ड से वापसी की और यह उनके लिए बेहद खास है। उन्होंने अपने कोच और मिशन ओलंपिक विंग का आभार जताया। वहीं, मीनाक्षी हुड्डा ने कहा कि वह देशवासियों की दुआओं और समर्थन से यह उपलब्धि हासिल कर पाईं। उनका अगला लक्ष्य नवंबर में होने वाले विश्व कप में गोल्ड जीतना है।
अमेरिका ने वेनेज़ुएला की कथित ड्रग बोट पर किया हमला, तीन की मौत
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि अमेरिकी सेना ने अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र में वेनेज़ुएला की एक कथित ड्रग बोट को नष्ट कर दिया। इस हमले में तीन लोगों की मौत हुई। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर बोट के विस्फोट का वीडियो भी साझा किया। हालांकि, उन्होंने यह साबित नहीं किया कि नाव पर वास्तव में ड्रग्स मौजूद थे। दूसरी ओर, वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलास मादुरो ने अमेरिका को “आक्रामक” बताया और जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी। यह घटना ऐसे समय में हुई जब अमेरिका ने कैरिबियाई क्षेत्र में नशीली दवाओं की तस्करी रोकने के लिए युद्धपोत तैनात किए हैं।
इंदौर में दर्दनाक हादसा : ट्रक ने पैदल चल रहे लोगों को कुचला, दो की मौत, 11 घायल
मध्य प्रदेश के इंदौर में एक नशे में धुत ट्रक ड्राइवर ने कालानी नगर इलाके में पैदल चल रहे लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 11 घायल हुए। डीसीपी कृष्णा लालचंदानी ने बताया कि तीन लोग गंभीर हालत में हैं। ट्रक ड्राइवर शराब के नशे में था और उसे हिरासत में ले लिया गया है। आरोपी पर गैर-इरादतन हत्या की धाराओं में एफआईआर दर्ज की जाएगी। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अस्पताल पहुँचकर घायलों से मुलाकात की और कहा कि दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी। उन्होंने सवाल उठाया कि प्रतिबंधित क्षेत्र में ट्रक कैसे पहुँचा।
टैक्सपेयर्स के लिए राहत : इनकम टैक्स रिटर्न भरने की समय सीमा बढ़ाई गई
आयकर विभाग ने इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) दाखिल करने की अंतिम तिथि एक दिन और बढ़ाकर 16 सितंबर कर दी है। इससे पहले यह समयसीमा 15 सितंबर तक थी। विभाग ने बताया कि ई-फाइलिंग पोर्टल को तकनीकी बदलावों के लिए 16 सितंबर की रात कुछ घंटों के लिए मेंटेनेंस मोड में रखा जाएगा। इस साल पेश हुए बजट में नए टैक्स स्लैब लागू किए गए हैं, जिसके तहत 12 लाख रुपये तक सालाना आय वाले व्यक्ति को टैक्स नहीं देना होगा।
About Author
You may also like
-
Cambridgeshire Train Stabbings : Inside the 14 Minutes of Terror — And the Heroism That Saved Lives
-
नारायण सेवा संस्थान में तुलसी–शालिग्राम विवाह धूमधाम से सम्पन्न
-
क्रिकेट : भारत की रणनीतिक वापसी, तीसरे टी-20 की 5 विकेट की जीत का विश्लेषण
-
भारतीय कुमावत क्षत्रिय महासभा उदयपुर ने जिला मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन, आलोक स्कूल में छेड़छाड़ के मामले में निष्पक्ष जांच की मांग
-
आंध्र प्रदेश: श्रीकाकुलम के वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़, 10 श्रद्धालुओं की मौत