नई दिल्ली। पिछले 24 घंटों में देश और दुनिया में कुछ महत्वपूर्ण घटनाक्रम सामने आए हैं। कूटनीति से लेकर प्राकृतिक आपदा, राजनीति से लेकर खेल और संस्कृति तक—हर मोर्चे पर नई हलचलें दर्ज़ की गईं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की की बातचीत ने दक्षिण एशिया की राजनीति को नया आयाम दिया, वहीं उत्तराखंड के चमोली में भारी बारिश ने तबाही मचाई। इसी बीच जम्मू-कश्मीर के वरिष्ठ अलगाववादी नेता प्रोफ़ेसर अब्दुल गनी बट का निधन कश्मीर की राजनीति के लिए अहम मोड़ लेकर आया। इज़राइल में फ़लस्तीनी पृष्ठभूमि वाली फ़िल्म की सफलता ने नया विवाद खड़ा किया, जबकि अहमदाबाद एयर इंडिया विमान हादसे के पीड़ित परिवारों ने अमेरिका में कंपनियों पर केस दायर कर न्याय की लड़ाई शुरू की। भारत-पाकिस्तान क्रिकेट में ‘नो हैंडशेक’ विवाद और पाकिस्तान-सऊदी अरब रक्षा समझौते ने भी सुर्खियां बटोरीं। उधर, अमेरिका में ट्रंप का बड़ा ऐलान और पेंसिल्वेनिया की गोलीबारी ने सुरक्षा और राजनीति दोनों सवाल खड़े किए।
प्रधानमंत्री मोदी और नेपाल की अंतरिम पीएम सुशीला कार्की की बातचीत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल की पहली अंतरिम महिला प्रधानमंत्री सुशीला कार्की से गर्मजोशी भरी बातचीत की। मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर जानकारी दी कि उन्होंने नेपाल में हाल ही में हुई दुखद मौतों पर गहरी संवेदना व्यक्त की और शांति एवं स्थिरता बहाल करने के लिए भारत की ओर से अटूट समर्थन का आश्वासन दिया। साथ ही, मोदी ने नेपाल की जनता को उनके राष्ट्रीय दिवस की बधाई भी दी। यह बातचीत ऐसे समय में हुई है जब नेपाल राजनीतिक संक्रमण और अस्थिरता से गुजर रहा है।
उत्तराखंड : चमोली में भारी बारिश और मलबे से तबाही
उत्तराखंड के चमोली ज़िले की नंदानगर तहसील में देर रात भारी बारिश ने कहर बरपाया। कुन्तरी लगाफाली, कुन्तरी लगा सरपाणी और धूर्मा गांवों में मलबे ने कई मकानों और गोशालाओं को तबाह कर दिया। प्रशासन के अनुसार, 10 लोग लापता हैं और कई घायल हुए हैं। ज़िलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि भूस्खलन और टूटी सड़कों के कारण राहत-बचाव दलों को मुश्किलें आ रही हैं। मेडिकल और रेस्क्यू टीमें सक्रिय कर दी गई हैं और मार्ग जल्द खोलने की कोशिशें जारी हैं।
जम्मू-कश्मीर : हुर्रियत कॉन्फ़्रेंस के पूर्व चेयरमैन अब्दुल गनी बट का निधन
कश्मीर के वरिष्ठ अलगाववादी नेता और हुर्रियत कॉन्फ़्रेंस के पूर्व चेयरमैन प्रोफ़ेसर अब्दुल गनी बट का 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया। सोपोर में अपने घर पर उन्होंने अंतिम सांस ली। 1986 में उन्होंने मुस्लिम लीग संगठन की स्थापना की थी और 1993 में हुर्रियत कॉन्फ़्रेंस के चेयरमैन बने। उन्हें अलगाववादी खेमे में एक मॉडरेट आवाज़ माना जाता था। उनकी मृत्यु पर उमर अब्दुल्ला और मीरवाइज़ उमर फ़ारूक़ सहित कई नेताओं ने शोक जताया।
इज़राइल : फ़लस्तीनी कहानी पर बनी फ़िल्म ने जीता अवॉर्ड, मंत्री ने दी धमकी
इज़राइल में संस्कृति मंत्री मिकी ज़ोहर ने धमकी दी है कि वे राष्ट्रीय फ़िल्म अवॉर्ड “ओफिर अवॉर्ड्स” की फंडिंग रोक सकते हैं। कारण—इस बार का बेस्ट फ़िल्म अवॉर्ड “द सी” को मिला है, जो एक फ़लस्तीनी लड़के की कहानी पर आधारित है। यह फ़िल्म अब ऑस्कर 2026 में इज़राइल का प्रतिनिधित्व करेगी। वहीं, 13 वर्षीय मोहम्मद गज़ावी ने बेस्ट एक्टर अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया।
अहमदाबाद एयर इंडिया विमान क्रैश : बोइंग और हनीवेल पर केस
जून 2025 में हुए एयर इंडिया विमान हादसे में 260 लोगों की मौत हुई थी। अब पीड़ित परिवारों ने अमेरिका में बोइंग और हनीवेल के खिलाफ केस दर्ज किया है। मुकदमे में आरोप लगाया गया है कि विमान का फ्यूल स्विच ख़राब था और कंपनियों ने इस खामी के बावजूद सुधार नहीं किया। हादसे में 242 यात्रियों में से सिर्फ़ एक ही व्यक्ति जीवित बचा था।
भारत-पाकिस्तान क्रिकेट : ‘नो हैंडशेक’ विवाद
एशिया कप 2025 के भारत-पाकिस्तान मैच में टॉस और मैच के बाद दोनों टीमों के कप्तानों ने हाथ नहीं मिलाया। पाकिस्तान ने आरोप लगाया कि मैच रेफ़री एंडी पाइक्रॉफ़्ट ने ऐसा करने से मना किया। पीसीबी के पूर्व चेयरमैन रमीज़ राजा ने दावा किया कि पाइक्रॉफ़्ट भारत-पाक मैचों में बार-बार रेफ़री रहते हैं, जिससे पक्षपात की आशंका बनती है। वहीं, खबर है कि पाइक्रॉफ़्ट ने पाकिस्तान टीम से माफी मांगी है, लेकिन आईसीसी ने अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
पाकिस्तान-सऊदी अरब रक्षा समझौता
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ और सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने “स्ट्रैटेजिक म्यूचुअल डिफ़ेंस एग्रीमेंट” पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते के तहत अगर किसी एक देश पर हमला होता है, तो उसे दोनों देशों पर हमला माना जाएगा। इससे दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग और रणनीतिक साझेदारी और मज़बूत होगी।
ट्रंप का बड़ा ऐलान : एंटीफ़ा को आतंकवादी संगठन घोषित किया
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वामपंथी संगठन एंटीफ़ा को आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया। ट्रंप ने आरोप लगाया कि यह संगठन कट्टरपंथी और ख़तरनाक गतिविधियों में शामिल है और इसे फंड करने वालों की जांच भी होनी चाहिए। एंटीफ़ा अपने ब्लैक ब्लॉक विरोध प्रदर्शनों और धुर-दक्षिणपंथी विचारधारा के ख़िलाफ़ सक्रियता के लिए जाना जाता है।
अमेरिका : पेंसिल्वेनिया में गोलीबारी, तीन पुलिस अधिकारी मारे गए
पेंसिल्वेनिया में गोलीबारी की घटना में तीन पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हुए। हमलावर पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मारा गया। घटना के बाद स्कूलों को एहतियातन रोक दिया गया, लेकिन बाद में सामान्य कर दिया गया। एफबीआई और स्थानीय एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं।
About Author
You may also like
-
अमेरिका में अप्रवासियों के लिए अंगोला जेल में ‘कैंप जे’ फिर से खुला, इसको कहते हैं कालकोठरी
-
टेक्सास में भारतीय व्यक्ति की हत्या पर ट्रंप का वादा – न्याय की पूरी सीमा तक कार्रवाई होगी
-
दुनियाभर से बड़ी खबरें : भारत, अमेरिका और नेपाल की राजनीति से लेकर चार्ली कर्क की हत्या तक
-
उदयपुर में सेवा शिविरों का महाअभियान, हर सप्ताह तीन दिन होंगे आयोजन
-
दुनिया से बड़ी ख़बरें : सत्ता, सुरक्षा और साज़िशों के बीच बदलती सुर्खियां