उदयपुर की सुखाड़िया यूनिवर्सिटी वीसी विवाद : पूर्व सीएम गहलोत ने तुड़वाया एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का अनशन

उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में शुक्रवार रात चल रहे भूख हड़ताल का अंत पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मौजूदगी में हुआ। गहलोत रात करीब साढ़े दस बजे विश्वविद्यालय के प्रवेश द्वार पहुंचे और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को जूस पिलाकर उनका अनशन तुड़वाया।

एनएसयूआई कार्यकर्ता कुलगुरु प्रो. सुनीता मिश्रा के बयान के खिलाफ कई दिनों से अनशन पर बैठे थे और उनका कहना था कि जब तक कुलगुरु को पद से नहीं हटाया जाएगा, आंदोलन जारी रहेगा। देर रात पहुंचे गहलोत ने छात्रों से बातचीत की और उन्हें समझाया कि आंदोलन की बात अब उच्च स्तर तक पहुंच चुकी है, इसलिए भूख हड़ताल खत्म करनी चाहिए।

गहलोत ने स्वयं कार्यकर्ताओं को जूस पिलाया और इसके साथ ही अनशन समाप्त हो गया। मौके पर मौजूद अन्य छात्र संगठनों और सर्व समाज के प्रतिनिधियों ने भी राहत की सांस ली।

विश्वविद्यालय परिसर में दिनभर तनाव का माहौल बना रहा था, लेकिन गहलोत के हस्तक्षेप के बाद रात को हालात सामान्य होते दिखे। फिलहाल कुलगुरु के बयान पर विवाद और मांगों को लेकर आगे की रणनीति पर छात्र संगठन विचार कर रहे हैं।

About Author

Leave a Reply