
उदयपुर। नवरात्रि का पर्व आते ही पूरा माहौल भक्ति और आस्था से सराबोर हो जाता है। मां दुर्गा की आराधना के इन पावन दिनों में इस बार नाथद्वारा रोड स्थित वैष्णो देवी दरबार की वादियां एक अनूठे आयोजन की साक्षी बनने जा रही हैं। यहां भक्तों की मनोकामनाओं की पूर्ति और उनके स्वास्थ्य कल्याण के लिए दुर्लभ औषधियों से युक्त विशेष हवन किया जाएगा।
जब धूनी से महकेगी भक्ति और सेहत
ट्रस्ट पदाधिकारियों ने बताया कि हवन में सौ से अधिक दुर्लभ जड़ी-बूटियां और शुद्ध घी आहुति के रूप में अर्पित होंगे। इनसे उठने वाली धूनी न केवल वातावरण को शुद्ध करेगी, बल्कि मन और तन दोनों को संबल देगी।
भक्ति के साथ विज्ञान का संगम करते हुए ट्रस्ट सदस्य सुनील खत्री ने कहा—“यह धूनी उन दंपतियों के जीवन में आशा की किरण बन सकती है, जो संतान सुख की चाह रखते हैं। कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों के लिए यह एक नई ऊर्जा का संचार करेगी। यहां तक कि गर्भवती माताओं के लिए भी यह धूनी वरदान साबित होगी।”
पूर्व राज्यमंत्री हरीश राजानी ने शास्त्रों का उल्लेख करते हुए कहा कि नवरात्रि में किया गया हवन शरीर को शांति और आत्मा को संतोष देता है। सचमुच, जब आहुति की लौ उठेगी तो उसमें केवल घी और जड़ी-बूटियां नहीं जलेंगी, बल्कि भक्तों की आस्था, विश्वास और उम्मीदें भी उड़ान भरेंगी।
आयुर्वेदिक दृष्टि से अनूठा आयोजन
जिला आयुर्वेदिक अधिकारी शोभालाल औदिच्य ने इसे स्वास्थ्य की दृष्टि से अद्भुत बताया। उन्होंने कहा—“हवन से वातावरण में मौजूद हानिकारक तत्व नष्ट होते हैं, हवा में ऑक्सीजन का स्तर बढ़ता है और मनुष्य के भीतर तनाव घटकर शांति का भाव जाग्रत होता है।”
मातृशक्ति को सुरक्षा का आशीर्वाद
इस नवरात्रि केवल आराधना ही नहीं, बल्कि समाज सेवा का अनूठा संदेश भी दिया जा रहा है। सिंधी समाज ने अपनी मातृशक्ति को सुरक्षा का वरदान देते हुए 10 लाख रुपये तक का एक्सीडेंट बीमा कराने की योजना शुरू की है। इसका पूरा खर्च समाज स्वयं वहन करेगा।
आज जब बड़ी संख्या में महिलाएं झूलेलाल भवन पहुंचीं और बीमा फॉर्म भरे, तो उनके चेहरों पर संतोष और सुरक्षा की चमक साफ झलक रही थी। यह योजना 30 सितंबर तक चलेगी और अब तक 2 हजार से अधिक महिलाएं इसमें शामिल हो चुकी हैं।
नवरात्रि की इन आराधनाओं में जब मंत्रों की ध्वनि गूंजेगी, आहुति की लपटें उठेंगी और वातावरण औषधियों की सुगंध से महकेगा, तब हर भक्त के हृदय में केवल एक ही भाव उमड़ेगा—मां अम्बे के आशीर्वाद से जीवन में सुख, शांति, स्वास्थ्य और सुरक्षा का संचार हो।
About Author
You may also like
-
पाकिस्तान की बेइज्जती के साथ खत्म हुआ ऑपरेशन व्हाइट बॉल, तिलक और अभिषेक ने दिलाया भारत को एशिया कप
-
भारत ने 9वीं बार एशिया कप जीता : खेल से आगे राजनीति और कूटनीति का असर
-
लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ की तीसरी पारी और उदयपुर क्रिकेट की नई जिम्मेदारियां
-
विश्व पर्यटन दिवस पर फोटो जर्नलिस्ट कमल कुमावत के लेंस से : राजस्थानी ड्रेस बनी सैलानियों की पहली पसंद
-
विश्व पर्यटन दिवास : उदयपुर की विरासत, हमारा गौरव