
उदयपुर। उदयपुर के 15 खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए 13वीं राष्ट्रीय पेनकेक सिलाट चैम्पियनशिप 2025 के लिए जगह बनाई है। यह प्रतियोगिता 25 से 29 सितम्बर तक कर्नाटक के कोप्पल में आयोजित होगी, जिसमें प्री-टीन, सब-जूनियर और जूनियर वर्ग के खिलाड़ी अपनी चुनौती पेश करेंगे। राजस्थान टीम में शामिल उदयपुर के इन 15 खिलाड़ियों में 8 बालिकाएँ और 7 बालक चयनित हुए हैं।
उदयपुर पेनकेक सिलाट एसोसिशन के मुख्य सचिव हरीश कुमार सांवरिया ने बताया की राजस्थान टीम में शामिल उदयपुर के इन 15 खिलाड़ियों में 8 बालिकाएं और 7 बालक हैं।
उन्होंने बताया कि चैम्पियनशीप के लिये बालिकाओं में सनाया जैन,आराध्या चैधरी, प्रिया सुहालका, कुवीरा व्यास, धनीषा जैन, भव्या हंडेरिया, प्रांशी प्रजापत, हर्षिता चैधरी,बालकों में दिव्यांश शर्मा,लेखाश कावड़िया, प्रगन्य श्रीवास्तव, वरद पाटिल, नक्षत्र दाधीच, जाग्रत अग्रवाल, भावीन अनेजा का चयन किया गया।
इन खिलाड़ियों के चयन पर खेलप्रेमियों और अभिभावकों ने प्रसन्नता व्यक्त की है और प्रतियोगिता में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभकामनाएँ दी हैं।
About Author
You may also like
-
राजसमंद की पैमाइश में रिश्वत का जाल : भू-अभिलेख निरीक्षक 7 लाख लेते ही धर दबोचा गया
-
रुझानों में फिर नीतीश की वापसी : NDA बहुमत की ओर, महागठबंधन पिछड़ा
-
नंद घर : वेदांता की 10,000 रोशनियों से जगमगाता नया भारत
-
सावधान : KYC अपडेट के नाम पर बड़ा साइबर जाल
-
मावली जंक्शन स्टेशन पर अमृत स्टेशन योजना का आधे से अधिक काम पूरा