देशभर से बड़ी खबरें : आजम खान जेल से रिहा, जताई नारजगी

 

नई दिल्ली। भारत में इन दिनों सुरक्षा, राजनीति, न्यायपालिका और समाज से जुड़ी कई अहम घटनाएँ एक साथ सुर्खियाँ बनी हुई हैं। कहीं सेना और वायुसेना भविष्य की चुनौतियों के लिए नई रणनीतियाँ बना रही है, तो कहीं राजनीतिक दलों के बीच तीखी बयानबाज़ी और टकराव देखने को मिल रहे हैं। वहीं प्राकृतिक आपदाएँ, न्यायपालिका के सख़्त फैसले और चर्चित नेताओं की गतिविधियाँ भी लोगों की चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं। आइए डालते हैं एक नज़र, देश की बड़ी खबरों पर—

आज़म खान की जेल से रिहाई के बाद नाराज़गी

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म खान लगभग 23 महीने जेल में रहने के बाद रामपुर लौटे। घर पहुँचते ही उन्होंने एक DSP पर भड़कते हुए अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की।
साथ ही, जब उनसे बसपा में शामिल होने की अटकलों पर सवाल किया गया तो उन्होंने सधे हुए अंदाज़ में कहा कि अभी उनका ध्यान रामपुर और जनता पर है। उनकी रिहाई के बाद क्षेत्रीय राजनीति में नए समीकरण बनने की चर्चाएँ तेज़ हो गई हैं।

महाराष्ट्र में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में टकराव

महाराष्ट्र में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच उस समय बहस और टकराव की स्थिति बन गई जब एक कांग्रेसी कार्यकर्ता ने प्रधानमंत्री मोदी की छेड़छाड़ की गई तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की।
इसके जवाब में भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध स्वरूप उस कांग्रेसी कार्यकर्ता को साड़ी पहनाई और नारेबाजी की। इस घटना ने दोनों दलों के बीच राजनीतिक तनातनी को और तेज़ कर दिया है।

भारत अक्टूबर में करेगा ड्रोन और काउंटर-ड्रोन अभ्यास

भारतीय वायुसेना अक्टूबर में एक बड़े स्तर पर ड्रोन और काउंटर-ड्रोन अभ्यास आयोजित करने जा रही है। इस अभ्यास का उद्देश्य भविष्य में बढ़ते ड्रोन ख़तरों से निपटने की तैयारी करना है।
एयर मार्शल ने इस संदर्भ में कहा कि पाकिस्तान हमारी क्षमताओं की नकल करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन भारत को हमेशा एक कदम आगे रहना होगा। यह संदेश साफ है कि आने वाले समय में ड्रोन युद्ध रणनीति का अहम हिस्सा बनने जा रहे हैं और भारत इसकी अग्रिम तैयारी कर रहा है।

कोलकाता में भारी बारिश और बाढ़, 7 की मौत

कोलकाता और आसपास के इलाकों में पिछले 24 घंटों में हुई भारी बारिश ने शहर की जीवनरेखा ठप कर दी। जगह-जगह जलभराव से सड़कें और घर डूब गए। रेलवे और मेट्रो सेवाएँ पूरी तरह बाधित हो गईं।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में इतनी भयानक बारिश और हालात कभी नहीं देखे। अब राज्य सरकार राहत और बचाव कार्यों पर ज़ोर दे रही है।

सुप्रीम कोर्ट ने करुणानिधि की मूर्ति लगाने पर रोक लगाई

तमिलनाडु में दिवंगत नेता एम. करुणानिधि की मूर्ति स्थापित करने के राज्य सरकार के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है। अदालत ने स्पष्ट किया कि जनता के पैसों का इस्तेमाल नेताओं के महिमामंडन के लिए नहीं होना चाहिए।
यह आदेश राजनीतिक दलों के बीच चल रहे मूर्तिपूजा विवाद पर एक अहम संकेत माना जा रहा है।

राहुल गांधी का हमला : “वोट चोरी और बेरोजगारी का रिश्ता”

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बेरोजगारी के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि युवा अपने भविष्य के लिए संघर्ष कर रहे हैं, जबकि प्रधानमंत्री मोदी अरबपतियों को फ़ायदा पहुँचाने और अपनी इमेज बनाने में व्यस्त हैं।
राहुल ने वोट चोरी और बेरोजगारी को आपस में जोड़ते हुए इसे लोकतंत्र के लिए ख़तरा बताया।

सूरत के सरकारी हॉस्पिटल में आसाराम की पूजा

सूरत के एक सरकारी अस्पताल से चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आईं। यहाँ आसाराम की पूजा और आरती की गई, जिसमें अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर समेत कई स्टाफ़ शामिल रहे।
मामले के उजागर होने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने कार्रवाई करते हुए संबंधित सिक्योरिटी गार्ड को सज़ा दी है। यह घटना सरकारी संस्थानों में अनुशासन और आस्था के टकराव पर गंभीर सवाल उठाती है।

About Author

Leave a Reply