दुबई। भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 का खिताब जीतकर एक बार फिर साबित कर दिया कि एशियाई क्रिकेट पर उसकी बादशाहत कायम है। फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। यह भारत का नौवां एशिया कप खिताब है।
मुकाबले के हीरो रहे बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा, जिन्होंने दबाव की स्थिति में 53 गेंद पर नाबाद 69 रन की पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं, शानदार प्रदर्शन के लिए अभिषेक शर्मा को प्लेयर ऑफ द सीरीज घोषित किया गया।
ट्रॉफी लेने से किया इनकार, पाकिस्तान की बेइज्जती
मैच के बाद का सबसे बड़ा ड्रामा तब देखने को मिला जब भारतीय टीम ने एशिया कप ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। दरअसल, ट्रॉफी देने के लिए मंच पर मौजूद थे एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के मुखिया मोहसिन नकवी, जो पाकिस्तानी मूल के हैं। भारतीय खिलाड़ियों ने उनसे ट्रॉफी लेने से साफ मना कर दिया। इस कारण से पुरस्कार वितरण समारोह करीब एक घंटे तक टल गया। क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि यह पाकिस्तान की ऐसी बेइज्जती है, जो हार से भी ज्यादा चुभेगी।
तिलक वर्मा की जीत की कहानी
मैच के बाद तिलक वर्मा ने अपनी पारी पर कहा, “दबाव बहुत था, गेंदबाज गति बदल रहे थे, लेकिन मैं शांत रहा। मैंने गौती सर से बात की थी और धीमी विकेट के लिए अभ्यास किया था। यह मेरे करियर की सबसे खास पारियों में से एक है और यह जीत सभी भारतीयों को समर्पित है।”
अभिषेक शर्मा का आत्मविश्वास
प्लेयर ऑफ द सीरीज अभिषेक शर्मा ने कहा, “विश्व कप के बाद इस टीम में जगह बनाना आसान नहीं था। मैंने कड़ी मेहनत की और शुरुआत से ही कोच-कप्तान का सहयोग मिला। मेरी योजना थी कि पावरप्ले में अगर स्पिनर मिले तो मैं पूरी तरह आक्रामक रहूं।”
भारत की पारी
147 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही।
अभिषेक शर्मा (5), शुभमन गिल (12) और कप्तान सूर्यकुमार यादव (1) सस्ते में आउट हो गए।
इसके बाद तिलक वर्मा और संजू सैमसन ने चौथे विकेट के लिए 57 रन जोड़कर मैच संभाला।
शिवम दुबे के साथ तिलक ने 60 रन की अहम साझेदारी कर भारत को जीत की राह पर ला दिया।
अंत में रिंकू सिंह ने विजयी चौका लगाकर भारत को खिताब दिलाया।
भारत ने 19.4 ओवर में 5 विकेट पर 150 रन बनाकर मैच जीत लिया।
पाकिस्तान की पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने अच्छी शुरुआत की।
साहिबजादा फरहान (57) और फखर जमान (46) ने पहले विकेट के लिए 84 रन जोड़े।
लेकिन इनके आउट होने के बाद पाकिस्तान की बल्लेबाजी बिखर गई।
पूरी टीम 19.1 ओवर में 146 रन पर ढेर हो गई।
भारत के गेंदबाजों में
कुलदीप यादव ने 4 विकेट,
अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट,
जबकि जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट झटके।
इस जीत के साथ भारत ने न सिर्फ एशिया कप की ट्रॉफी जीती, बल्कि पाकिस्तान को उसकी जमीन पर बेइज्जत भी किया। ‘ऑपरेशन व्हाइट बॉल’ का अंत भारत की जीत और पाकिस्तान की शिकस्त के साथ हुआ।
About Author
You may also like
-
भारत ने नवीं बार एशिया कप जीता और लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने तीसरी बार UDCA के अध्यक्ष का चुनाव निर्विरोध जीता
-
भारत ने 9वीं बार एशिया कप जीता : खेल से आगे राजनीति और कूटनीति का असर
-
लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ की तीसरी पारी और उदयपुर क्रिकेट की नई जिम्मेदारियां
-
विश्व पर्यटन दिवस पर फोटो जर्नलिस्ट कमल कुमावत के लेंस से : राजस्थानी ड्रेस बनी सैलानियों की पहली पसंद
-
उदयपुर में हिरासत मौतों पर सुप्रीम कोर्ट सख़्त, राजस्थान सरकार से मांगा थानों में सीसीटीवी पर जवाब