डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ यूडीसीए अध्यक्ष पर तीसरी बार आसीन, नवनिर्वाचित-पूर्व पदाधिकारियों- समाज-संगठनों ने अभिनंदन किया
डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने अध्यक्ष पद की हैट्रिक के लिए सियासी गुगली से विरोधियों को क्लीन बोल्ड किया
उदयपुर. प्रदेश के बहुचर्चित उदयपुर क्रिकेट एसोसिएशन (यूडीसीए) के चुनाव में डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ रविवार को तीसरी बार निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित घोषित कर दिए गए हैं। डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने अध्यक्ष पद पर आसीन होने की हैट्रिक के लिए अपनी सियासी गुगली से विरोधियों को क्लीन बोल्ड कर दिया है। एसोसिएशन के नवनिर्वाचि-पूर्व पदाधिकारियों व विभिन्न समाज-संगठनों के पदाधिकारियों ने डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ का मालाएं पहनाकर अभिनंदन किया।
समर्थकों ने आतिशबाजी कर खुशी मनाई। इसके लिए डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने सभी समर्थकों का आभार व्यक्त किया। अध्यक्ष पद पर विजय घोषित होने के बाद डॉ. मेवाड़ को शुभकामना देने वालों का तांता लग गया। सचिव पद पर भी क्रिकेट प्रशिक्षक मनोज चौधरी ने निर्विरोध बाजी मारी है। कार्यकारिणी में पांच उपाध्यक्ष, चार ज्वाइंट सेक्रेट्री निर्विरोध चुने गए। वहीं डिप्टी प्रेसिडेंट, कोषाध्यक्ष, पीआरओ पद पर रोमांचक मुकाबला हुआ। इनमें छह वोटों से मनोज भटनागर, महेन्द्र शर्मा, रजनीश शर्मा ने जीत दर्ज की। एक्जीक्यूटिव पद पर किशन चौधरी, हेमन्त खटीक, अभिषेक शर्मा, अशोक परदेसी, राजेन्द्र जैन, धनपाल जैन, पीसी लोढ़ा ने जीत दर्ज की। वाइस प्रेसिडेंट पद पर मोहम्मद शाहीद, कुबेर सिंह, राकेश खोखावत, विनोदकुमार राठौड़, यशवंत पालीवाल और सुरेश सोनी, मुकेश कुमावत, अनीस इकबाल और हर्षवर्धन जैन नि विरोध चुने गए। शहर के राजपुताना रिसोर्ट में रविवार सुबह पहले एजीएम हुई, जिसमें पिछली कार्यकारिणी ने लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। इसके बाद सुबह 11 से 1 बजे तक वोट डाले गए। इसके बाद चुनाव अधिकारी मो. यासीन पठान ने वोटों की गिनती कर कार्यकारिणी की घोषणा कर शपथ दिलाई। ये कार्यकारिणी अगले चार साल के लिए चुनी गई है।
-पद : विजेता व वोटों का अंतर
प्रेसीडेंट : डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ : निर्विरोध निर्वाचित
डिप्टी प्रेसिडेंट- मनोज भटनागर 22- आर चन्द्रा- 16़, अन्तर- 6
कोषाध्यक्ष- महेन्द्र शर्मा- 22, डॉ प्रकाश जैन- 16, अन्तर- 6
पीआरओ- रजनीश शर्मा – 20, संजय जैन- 18, अन्तर- 2
एक्जीक्यूटिव सदस्य- किशन चौधरी 36, हेमन्त खटीक- 28, अभिषेक शर्मा- 27, अशोक परदेसी- 27, राजेन्द्र जैन- 23, धनपाल जैन- 22, पीसी लोढ़ा- 22
-लगातार पांचवीं बार शर्मा टीम सिरमौर
महेन्द्र शर्मा टीम 2009 से अब तक पिछले पांच चुनावों में लगातार जीत रहे है। इसमें दो बार उदयपुर आरसीए में विशेष आमंत्रित सदस्य, सचिव और कोषाध्यक्ष जैसे पदों पर रह चुके है। वहीं उदयपुर के कई रणजी खिलाड़ी राजस्थान टीम के चयनकर्ता रहे चुके है। अब फिर उम्मीद है कि इस बार भी उदयपुर का दबदबा आरसीए में रहेगा और 15 साल के अधूरे सपने क्रिकेट स्टेडियम को पूरा करेगी। वहीं हमारे खिलाड़ी भी आईपीएल व भारतीय टीम तक पहुंचे।
About Author
You may also like
-
पाकिस्तान की बेइज्जती के साथ खत्म हुआ ऑपरेशन व्हाइट बॉल, तिलक और अभिषेक ने दिलाया भारत को एशिया कप
-
भारत ने 9वीं बार एशिया कप जीता : खेल से आगे राजनीति और कूटनीति का असर
-
कारागार विभाग में जेलर पद की डीपीसी संपन्न, विभाग को मिले 23 जेलर
-
देशभर से बड़े हादसे : तीन बड़ी ख़बरें जिन पर टिकी सभी की निगाहें
-
लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ की तीसरी पारी और उदयपुर क्रिकेट की नई जिम्मेदारियां