उदयपुर। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संघटक राजस्थान कृषि महाविद्यालय, उदयपुर में गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर श्रद्धांजलि एवं प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ।
महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. मनोज कुमार महला ने गांधी जी और शास्त्री जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके आदर्शों को स्मरण किया। उन्होंने कहा कि सत्य, अहिंसा और त्याग का मार्ग ही इन महापुरुषों को सच्ची श्रद्धांजलि है।
डेयरी एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. लोकेश गुप्ता ने शास्त्री जी के योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने देश में हरित क्रांति और श्वेत क्रांति की नींव रखी, जिससे भारत खाद्यान्न उत्पादन में आत्मनिर्भर बना।
सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. एस.एस. लखावत ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के वरिष्ठ संकाय सदस्य, विभागाध्यक्ष, कर्मचारी एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
About Author
You may also like
-
राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का जन्मदिन ‘सेवा पखवाड़ा’ के रूप में मनाया गया
-
सिटी पैलेस : नवरात्रि में डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने निभाई प्राचीन अश्व पूजन परंपरा
-
सेवामहातीर्थ में गूंजी माँ की आरती,101 दिव्यांग कन्याओं का हुआ पूजन
-
विश्व पर्यटन दिवस पर फोटो जर्नलिस्ट कमल कुमावत के लेंस से : राजस्थानी ड्रेस बनी सैलानियों की पहली पसंद
-
विश्व पर्यटन दिवास : उदयपुर की विरासत, हमारा गौरव