उदयपुर। स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में नगर निगम उदयपुर ने 3 लाख से 10 लाख जनसंख्या वाले शहरों की श्रेणी में राज्य में प्रथम और भारत में 13वां स्थान हासिल किया। इस उपलब्धि को देखते हुए नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना को जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।
2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े और नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने निगम आयुक्त को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर निगम के अधिशाषी अभियंता एवं स्वच्छ भारत मिशन के नोडल अधिकारी लखन लाल बैरवा भी मौजूद रहे।
सम्मान प्राप्त करने के बाद निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना ने कहा कि यह उपलब्धि शहरवासियों के सहयोग के बिना संभव नहीं थी। उन्होंने इसे उदयपुर के सम्मानित नागरिकों को समर्पित करते हुए कहा, “हमारी यह जिम्मेदारी है कि शहर को और ऊपर के पायदान पर ले जाएं। मैं नगर निगम को मिले सहयोग के लिए शहरवासियों का हृदय से धन्यवाद करता हूँ।”
नगर निगम द्वारा शहर की स्वच्छता के लिए किए गए प्रयासों और जनता के सहयोग ने उदयपुर को यह सम्मान दिलवाया, जो आगामी वर्षों में भी शहर के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।
About Author
You may also like
-
भारत-वेस्ट इंडीज़ टेस्ट : सिराज-बुमराह की घातक गेंदबाज़ी से 162 पर ढेर हुई वेस्ट इंडीज़ टीम
-
उदयपुर में 70 फीट ऊंचे रावण का भव्य दहन, हनुमानजी ने 100 फीट की लंका जलाई
-
सेक्टर 14 में 30 फीट ऊंचे रावण का दहन, सांस्कृतिक संध्या में उमड़ा उत्साह…यहां देखें तस्वीरें
-
रुपया बनेगा वैश्विक ताकत : आरबीआई के नए फैसले से भारत की स्थिति होगी मजबूत
-
राजस्थान कृषि महाविद्यालय में गांधी-शास्त्री जयंती पर श्रद्धांजलि सभा