कांतारा चैप्टर 1 ने मचाई धूम, पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत

 

मुंबई। ऋषभ शेट्टी की मोस्ट अवेटेड फिल्म कांतारा चैप्टर 1 ने 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक दी और पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग दर्ज कराई। शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन सभी भाषाओं में मिलाकर 70-80 करोड़ रुपये तक का कारोबार कर लिया है। अगर रात के शो में दर्शकों की संख्या और बढ़ती है तो यह आंकड़ा 80 करोड़ रुपये से भी ऊपर जा सकता है।

हालांकि, कन्नड़ संस्करण से सबसे ज्यादा कलेक्शन की उम्मीद है, लेकिन हिंदी में भी फिल्म का प्रदर्शन उम्मीदों से बेहतर रहा है। ट्रेड एक्सपर्ट्स के अनुसार, कांतारा चैप्टर 1 के हिंदी डब वर्ज़न ने पहले दिन 15-20 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

125 करोड़ के बजट पर बनी भव्य फिल्म

निर्माताओं ने आधिकारिक तौर पर बजट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन खबरों की मानें तो कांतारा चैप्टर 1 करीब 125 करोड़ रुपये की लागत से बनी है। मौजूदा बॉक्स ऑफिस रुझान को देखते हुए माना जा रहा है कि फिल्म महज़ 2-3 दिनों में ही अपने बजट से आगे निकल जाएगी।

साल 2022 में रिलीज़ हुई कांतारा ने छोटे बजट (16 करोड़ रुपये) के बावजूद लगभग 408 करोड़ रुपये की वर्ल्डवाइड कमाई की थी और ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इस बार, इसके प्रीक्वल ने रिलीज़ के पहले ही दिन जबरदस्त रुझान दिखाया।
इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, कांतारा चैप्टर 1 ने एडवांस बुकिंग में शानदार रिस्पॉन्स हासिल किया और पहले दिन की ऑक्यूपेंसी पिछली फिल्म से 354% ज्यादा दर्ज की। फिल्म ने सुबह के शो में 16.1% ऑक्यूपेंसी दर्ज की थी, जबकि शाम तक यह तेजी से बढ़ गई। रिपोर्ट्स के अनुसार, शाम 6 बजे तक ही फिल्म लगभग 43 करोड़ रुपये कमा चुकी थी।

क्या दोहराएगी ‘ब्लॉकबस्टर’ का इतिहास?

पिछली फिल्म ने दर्शकों को अपनी लोककथाओं, संस्कृति और रहस्यपूर्ण कहानी से गहराई तक जोड़ा था। अब कांतारा चैप्टर 1 भी उसी परंपरा को और बड़े पैमाने पर पेश कर रही है। पहले दिन के कलेक्शन को देखते हुए फिल्म इंडस्ट्री को भरोसा है कि यह मूवी भी ब्लॉकबस्टर साबित होगी और बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड कायम करेगी।

About Author

Leave a Reply