भारत-वेस्ट इंडीज़ टेस्ट : सिराज-बुमराह की घातक गेंदबाज़ी से 162 पर ढेर हुई वेस्ट इंडीज़ टीम

अहमदाबाद। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुरुवार से शुरू हुई भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच दो टेस्ट मैचों की सिरीज़ का पहला मुक़ाबला भारतीय गेंदबाज़ों के नाम रहा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी वेस्ट इंडीज़ की पूरी टीम 44 ओवर में महज़ 162 रन पर सिमट गई।

भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों ने नई गेंद से ही दबाव बनाना शुरू कर दिया। वेस्ट इंडीज़ बल्लेबाज़ तकनीकी और मानसिक तौर पर असहज दिखाई दिए। मोहम्मद सिराज ने अपनी बेहतरीन स्विंग और स्पीड से बल्लेबाज़ों को खासा परेशान किया और चार विकेट अपने नाम किए। वहीं जसप्रीत बुमराह ने सटीक लाइन-लेंथ से तीन महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए। इनके अलावा अन्य गेंदबाज़ों ने भी असरदार योगदान दिया।

वेस्ट इंडीज़ की बल्लेबाज़ी पूरी तरह नाकाम रही। शीर्ष क्रम ने जल्दी-जल्दी विकेट गंवाए और बीच के ओवरों में भी कोई लंबी साझेदारी नहीं हो सकी। निचले क्रम के बल्लेबाज़ भी भारतीय गेंदबाज़ी आक्रमण के सामने संघर्ष करते रहे।

भारत ने पहली पारी में ही मुकाबले पर मज़बूत पकड़ बना ली है। अब सबकी निगाहें भारतीय बल्लेबाज़ों पर होंगी कि वे इस शुरुआती बढ़त को कितने बड़े स्कोर में बदल पाते हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।

वेस्टइंडीज: तेगनारायण चंद्रपॉल, जॉन कैंपबेल, एलिक एथनाज, ब्रेंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), रोस्टन चेज, जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वारिकन, खारी पियर, जैडन सील्स और जोहान लेयने।

About Author

Leave a Reply