फोटो : कमल कुमावतउदयपुर। विजयादशमी पर्व पर सेक्टर 14 में कल्लाजी बावजी के पास सनातन धर्मोत्सव समिति के तत्वावधान में 30 फीट ऊंचे रावण दहन का आयोजन हुआ। इस अवसर पर सांस्कृतिक संध्या में नृत्य, नाटिका और हास्य कविता की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।समिति प्रवक्ता डॉ. विजय विप्लवी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त आईपीएस टी.सी. डामोर रहे, जबकि अध्यक्षता पूर्व विधायक धर्मनारायण जोशी ने की। संयोजक भंवरलाल शर्मा ने बताया कि अतिथियों द्वारा राम दरबार की झांकी पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इसके बाद कलाकार भीमा और प्रीति ने नृत्य प्रस्तुतियां दीं तथा राष्ट्रभारती विद्यालय के विद्यार्थियों ने रामायण प्रसंगों पर आधारित नृत्यनाटिका प्रस्तुत की।राजस्थानी लोकनृत्य, गरबा रास और कवि डाडमचंद डाडम के हास्य कवि सम्मेलन ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया।समारोह में शहर के अनेक गणमान्य नागरिकों सहित समिति सदस्य मौजूद रहे।
About Author
You may also like
-
उदयपुर नगर निगम को स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल रहने पर सम्मान, आयुक्त अभिषेक खन्ना को मिला सम्मान
-
उदयपुर में 70 फीट ऊंचे रावण का भव्य दहन, हनुमानजी ने 100 फीट की लंका जलाई
-
राजस्थान कृषि महाविद्यालय में गांधी-शास्त्री जयंती पर श्रद्धांजलि सभा
-
गांधी जयंती : राहुल गांधी, अखिलेश यादव, केजरीवाल और विपक्षी नेताओं ने बापू को किया नमन
-
राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का जन्मदिन ‘सेवा पखवाड़ा’ के रूप में मनाया गया