डॉ. सीमा जालान भू-विज्ञान संकाय की चेयरपर्सन नियुक्त

उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर के कुलपति ने भूगोल विभाग की प्रोफेसर डॉ. सीमा जालान को तीन वर्ष के लिए भूविज्ञान संकाय का चेयरपर्सन नियुक्त किया है।


गौरतलब है कि प्रोफेसर सीमा जालान वर्तमान में भूगोल विभाग की अध्यक्ष एवं सुखाड़िया विश्वविद्यालय के प्रबंध मंडल की सदस्य भी हैं।

प्रोफेसर जालान भूस्थानिकी प्रोद्यौगिकी क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर की वैज्ञानिक हैं। इस क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जा चुका है।

About Author

Leave a Reply