मेवाड़ के साहित्यकारों की साहित्य गैलेरी निरंतर हो रही समृद्ध
उदयपुर। मेवाड़ के साहित्यकारों द्वारा सृजित सर्जनाओं से स्थानीय युवा पाठकों व पत्रकारों को लाभांवित कराने के उद्देश्य से उदयपुर के सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय (सूचना केन्द्र) द्वारा पहल करते हुए मेवाड़ के साहित्यकारों की साहित्य गैलेरी बनाई जा रही है। मेवाड़ के साहित्यकारों द्वारा लगातार इस मुहिम को समर्थन दिया जा रहा है और पुस्तकें भेंट की जा रही है। अब तक इस संग्रह में विभिन्न साहित्यकारों द्वारा 125 से अधिक पुस्तकों का संग्रह किया जा चुका है।
इसी कड़ी में मंगलवार को उदयपुर के भरत दीक्षित द्वारा लेखिका तारा दीक्षित की पुस्तक माधव मास, जनतंत्र के नायक जनार्दन, दिव्या, अमरा रे खातर, श्याम श्यामा श्यामली, हमारे सांस्कृतिक प्रतिमान एवं भूपेश एस दीक्षित की पुस्तक रतन धन खान सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी प्रवेश परदेशी को भेंट की और इस गैलरी की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी।
इसी प्रकार शहर के साहित्यकार और सेवानिवृत्त शिक्षाविद् तरूण कुमार दाधीच ने अपनी पुस्तकें मौन स्पंदन, सृजन के आयाम, काळा काळजा वाली पन्ना, रघु की चतुराई, ससुराल सुख की खान, छप्पन रोटियां, अणबोली टीस को सूचना केन्द्र को भेंट करते हुए इस गैलरी को समृद्ध करने के लिए सूचना केन्द्र प्रबंधन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।
सूचना केन्द्र के संयुक्त निदेशक डॉ. कमलेश शर्मा ने बताया कि सूचना केन्द्र पुस्तकालय को समृद्ध करने की दिशा में किए जा रहे प्रयास के तहत यह गैलरी तैयार की जा रही है। इस गैलरी के स्थापित होने के बाद मेवाड़ के एतिहासिक परिपेक्ष्य, कला-साहित्य और संस्कृति पर आधारित इस साहित्य रचनाओं से यहां के पाठकों को उपयोगी शोधपरक संदर्भ सामग्री प्राप्त हो सकेगी।
About Author
You may also like
-
आओ मंदिर चले : भक्तों ने कुंभ में भेजी थालियां व थैले
-
कोरोनाकाल में उदयपुर के CMHO रहे डॉ. दिनेश खराडी को मिलेगा अटल सेवा श्री अवार्ड
-
उदयपुर की धावक, हमीदा बानो का इंतकाल : एथलेटिक्स की दुनिया में एक बड़ी क्षति
-
सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर जागरूकता रैली
-
कौशल विकास के लिए एकीकृत नीति बनाई जाए : मन्नालाल रावत