शाही मुलाकात : इतिहास संस्कृति और ग्लोबल चर्चा, ट्रंप जूनियर की मेवाड़ी (लक्ष्यराज सिंह मेवाड़) मेहमान नवाजी


उदयपुर। विवाह समारोह में शामिल होने आए डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और उनके मित्र अमेरिकी बिजनेसमैन राज मंतेना ने उदयपुर सिटी पैलेस में डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से शिष्टाचार भेंट की।

डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने मेवाड़ी रीति अनुसार ट्रंप जूनियर और मंतेना का स्वागत किया। इस दौरान दोनों पक्षों ने मेवाड़ के समृद्ध इतिहास और संस्कृति के साथ ही वर्तमान वैश्विक घटनाओं पर चर्चा की।

डोनाल्ड ट्रंप जूनियर मेवाड़ के इतिहास पुरुषों—महाराणा कुम्भा, महाराणा सांगा और महाराणा प्रताप—के शौर्य और धर्म पालन से प्रभावित हुए।

मुलाकात के दौरान डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने ट्रंप जूनियर और मंतेना को मेवाड़ के प्रतीक चिह्न भेंट किए। ट्रंप जूनियर ने इसे एक विशेष और यादगार अनुभव बताया।

About Author

Leave a Reply