सरदारग्राम :असरवा-जयपुर-असरवा इंदौर-असरवा-इंदौर रेलसेवाओं का एक माह के लिए ठहराव स्थगित

उदयपुर। रेलवे द्वारा सरदारग्राम स्टेशन के प्लेटफॉर्म की लम्बाई बढाने हेतु अनुरक्षण कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के कारण असरवा-जयपुर-असरवा एवं इंदौर-असरवा-इंदौर रेलसेवाएं सरदारग्राम स्टेशन पर एक माह के लिए ठहराव नहीं करेगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे की निम्नलिखित रेलसेवाओं का सरदारग्राम स्टेशन पर एक माह के लिए ठहराव स्थगित किया जा रहा है:-

  1. गाडी संख्या 12981/12982, असरवा-जयपुर-असरवा रेलसेवा दिनांक 20.07.23 से 19.08.23 तक सरदारग्राम स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी।
  2. गाडी संख्या 19315/19316, इंदौर-असरवा-इंदौर रेलसेवा दिनांक 20.07.23 से 19.08.23 तक सरदारग्राम स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी।

About Author

Leave a Reply