मेवाड़ में कांग्रेस का टिकट उन्हीं को मिलेगा, जिसको सीपी जोशी चाहेंगे, उनके चुनने का तरीका आपको मालूम है?

कांग्रेस ने दो राज्यों में चुनाव के लिए स्क्रीनिंग कमेटी बनाई : गहलोत, पायलट, जोशी, डोटासरा, रंधावा भी शामिल

जयपुर/दिल्ली। कांग्रेस ने दो राज्यों में चुनाव के लिए स्क्रीनिंग कमेटी बना दी है। राजस्थान में गहलोत, पायलट व जोशी, एमपी में कमलनाथ व दिग्विजय शामिल हैं। अब मेवाड़ में कांग्रेस का टिकट उसी को मिलेगा, जिसको सीपी जोशी चाहेंगे। इसमें सीएम की मर्जी भी चलेगी।
ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस संबंध में जानकारी दी। राजस्थान में सियासी प्रतिद्वंद्वी अशोक गहलोत व सचिन पायलट को शामिल किया गया है, सीपी जोशी भी इस कमेटी का हिस्सा होंगे। वहीं मध्यप्रदेश में कमलनाथ और दिग्विजय सिंह भी शामिल है।


एआईसीसी की ओर से जारी निर्देशों के मुताबिक राजस्थान में स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन गौरव गोगोई, गणेश गोदियाल व अभिषेक दत्त मैंबर हैं। इनके अलावा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, पूर्व डिप्टी चीफ मिनिस्टर सचिन पायलट, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, एआईसीसी सचिव जो राज्य का इंचार्ज हैं, मैंबर होंगे।


इसी प्रकार मध्यप्रदेश में जितेंद्र सिंह चेयरमैन, अजय कुमार लल्लू, सपतागिरी उलाका मैंबर हैं। मध्यप्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ, सीएलपी लीडर गोविंद सिंह, मध्यप्रदेश के प्रभारी जेपी अग्रवाल, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, कैंपेन कमेटी के चेयरमैन कांतिलाल भूरिया, कमलेश्वर पटेल व एआईसीसी सचिव जो राज्य के प्रभारी हैं, मैंबर होंगे।


दोनों राज्यों में कांग्रेस ने उन सभी नेताओं को शामिल किया है, जिनका प्रदेश में वर्चस्व है। सभी गुटों में एकजुटता रखने के प्रयास किए गए हैं, लेकिन टिकट वितरण में इन नेताओं के बीच कितना तालमेल बैठेगा, यह आने वाला वक्त ही बताएगा। दोनों ही राज्यों में एक दूसरे के विरोधी नेता स्क्रीनिंग कमेटी में शामिल किए गए हैं। एक ऐसे नेता को शामिल किया गया है जो किसी भी विवाद की स्थिति में सहमति बना सके।

एआईसीसी ने पैराशूट प्रत्याशी उतारने के मकसद से भी कमेटी का गठन किया है ताकि राज्य में किसी भी प्रत्याशी को लेकर विवाद खड़ा न हो सके।

About Author

Leave a Reply