उदयपुर कोर्ट कैंपस में उत्सव जैसा माहौल : बार एसोसिएशन चुनाव में कड़ी टक्कर, देर शाम आएगा परिणाम

फोटो : कमल कुमावत
उदयपुर। उदयपुर बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी के चुनाव शुक्रवार को पूरे उत्साह का माहौल है। सुबह से ही कोर्ट परिसर मतदान के लिए पहुंचे अधिवक्ताओं से गुलजार रहा। पदाधिकारी भी लगातार मतदाताओं से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील कर रहे हैं। कुल 21 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला 2265 मतदाता करेंगे।सुबह 10 बजे शुरू हुए मतदान के दौरान प्रत्याशी और उनके समर्थक मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए लगातार संपर्क कर रहे हैं। चुनाव अधिकारी के अनुसार मतदान दिवस पर कोर्ट परिसर में किसी भी वाहन को खड़ा करने की अनुमति नहीं है। मतदान करने आने वाले अधिवक्ताओं के लिए बार एसोसिएशन का आई-कार्ड या अन्य मान्य पहचान पत्र साथ रखना अनिवार्य किया गया है। परिणामों की घोषणा देर शाम तक होने की संभावना है।कोर्ट कैंपस में मतदान के लिए लंबी कतारें देखी जा रही हैं, जिनसे पूरा परिसर त्योहार जैसा लगता है।मुख्य पदों के प्रत्याशीअध्यक्ष : चंद्रशेखर आमेटा, जितेन्द्र जैन, सत्येन्द्र सिंह सांखला, शिवकुमार उपाध्यायउपाध्यक्ष : दिलीप कुमार सुथार, महेन्द्र मेनारिया, सैयद रिजवानामहासचिव : लोकेश गुर्जर, नवीन वसीटा, मनमोहन सिंह, मनीष खंडेलवाल, पृथ्वीराज तेलीसचिव : पल्लवी पालीवाल, आशीष कोठारी, चिमन सिंहवित्त सचिव : अनिता गोस्वामी, धर्मेंद्र सोनी, कपिल चौधरी, शैलभ नागौरीपुस्तकालय सचिव : मांगीलाल खटीक, विनोद औदिच्यचुनाव की 5 बड़ी बातेंकुल 21 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं और 2265 मतदाता मतदान कर रहे हैं।महासचिव पद पर सबसे कड़ी टक्कर, जहां पांच उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं।अध्यक्ष और वित्त सचिव पद पर चार-चार, उपाध्यक्ष और सचिव पद पर तीन-तीन तथा पुस्तकालय सचिव पद पर दो उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।वोटिंग सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगी और परिणाम देर शाम आने की उम्मीद है।महिलाओं के लिए शौचालय, पार्किंग व्यवस्था और उदयपुर हाईकोर्ट बेंच की मांग चुनाव के प्रमुख मुद्दे हैं।

About Author

Leave a Reply