अयोध्या के संत राजीव लोचन शरण का उदयपुर में स्वागत

उदयपुर। अयोध्या के वरिष्ठ संत राजीव लोचन शरण हाल ही में उदयपुर के गुलाबबाग स्थित नवलखा हनुमान मंदिर में पधारे। उन्होंने मंदिर में विधिपूर्वक दर्शन किए और भक्तों के साथ स्नेहपूर्वक मुलाकात की।

इस अवसर पर मंदिर से जुड़े संत मैथिली शरण, पूर्व पार्षद दिनेश गुप्ता, धरणीधर तिवारी और अशोक गुप्ता ने महंत जी का भव्य स्वागत किया। महंत जी ने मंदिर की व्यवस्थाओं और भक्तों की आस्था की सराहना की। साथ ही उन्होंने अयोध्या के सदगुरु आश्रम से इस मंदिर के जुड़ाव और सहयोग के बारे में जानकारी भी ली।

भक्तों ने संत महंत के आगमन को आशीर्वाद का अवसर माना और उनके सान्निध्य में गहन आध्यात्मिक अनुभव प्राप्त किया।

About Author

Leave a Reply