
कोलकाता से जयपुर तक फैला अंतरराज्यीय नेटवर्क ध्वस्त
जयपुर। स्टेट जीएसटी की प्रवर्तन शाखा ने जयपुर एयरपोर्ट पर कर चोरी के खिलाफ सीधा वार करते हुए हवाई कार्गो के जरिए चल रहे करोड़ों रुपये के अवैध ज्वैलरी कारोबार का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में सोना, नेचुरल डायमंड और हीरा ज्वैलरी की भारी खेप जब्त की गई है, जिससे जयपुर के ज्वैलरी कारोबार में खलबली मच गई है।
मुख्य आयुक्त कर विभाग कुमार पाल गौतम के निर्देश पर प्रवर्तन शाखा-I ने 06 जनवरी को यह कार्रवाई की। विभाग को पुख्ता सूचना मिली थी कि कोलकाता से जयपुर तक बिना वैध दस्तावेजों के बुलियन और ज्वैलरी भेजी जा रही है, जिससे सरकार को करोड़ों का जीएसटी चूना लगाया जा रहा है।
सूचना मिलते ही प्रवर्तन दल ने कई दिनों तक लगातार रेकी की, कूरियर चैनल पर नजर रखी और पूरे अंतरराज्यीय नेटवर्क की मैपिंग की। जैसे ही घरेलू हवाई अड्डे से कूरियर के माध्यम से ज्वैलरी से भरे पार्सल रवाना हुए, टीम ने घेराबंदी कर बिना दस्तावेजों के माल को मौके पर ही जब्त कर लिया।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह कोई एकल घटना नहीं, बल्कि संगठित कर चोरी का सिस्टम था, जिसमें कूरियर, व्यापारी और सप्लाई चेन की कई कड़ियां शामिल थीं। जब्त ज्वैलरी का बाजार मूल्यांकन कर भारी जीएसटी, पेनल्टी और जुर्माना वसूला जाएगा।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशा के अनुरूप राज्य जीएसटी विभाग ने कर चोरी के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपना रखी है। इसी नीति के तहत प्रवर्तन शाखा लगातार बड़े नेटवर्क पर वार कर रही है और साफ संदेश दे रही है—अब टैक्स चोरी पर कोई नरमी नहीं।
About Author
You may also like
-
रंजिश में हत्या के मुजरिम को आजीवन कारावास : गवाहों ने ठोक बजा कर दिए बयान, सजा का आधार बने
-
राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय मना रहा है 40वां स्थापना दिवस, 12 जनवरी को भव्य समारोह
-
सर्दियों में भुना चना—सस्ता सुपरफूड और सेहत का सहारा
-
कड़ाके की ठंड में स्वास्थ्य सुरक्षा पर आयुष मंत्रालय की पहल
-
उदयपुर में शातिर चोर गिरोह की खुली पोल, पुलिस के हत्थे चढ़े 6 आरोपी : सूने घरों की रैकी कर खुद को स्मार्ट समझने वाले बदमाश आखिर सलाखों के पीछे पहुंचे