उदयपुर। राष्ट्रीय कौशल विकास निगम और राजस्थान पर्यटन विभाग के सहयोग से शहर के अर्बन स्कवायर मॉल में डिज़ाइनर विशाल राठौड़ द्वारा दो दिवसीय आर्ट फेस्टिवल का आयोजन किया गया। इस आर्ट फेस्टिवल के पहले दिन आर्मी वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन और उदयपुर के मशहूर कलाकारों ने अपनी मनोहारी कलाओं की प्रस्तुति देकर मन मोह लिया। आयोजन का शुभारम्भ आर्मी वाइफ वेलफेयर एडसोसिएशन की संस्थापक नित्या जी ने किया।
कई संस्थाओं के कलाकारों का रहा सहयोग :
डिजाइनर विशाल राठौड़ ने बताया कि इस दो दिवसीय आर्ट फेस्टिवल में शहर की कई संस्थाओं के कलाकारों का सहयोग रहा। अभिलासा अकादमी ऑफ़ डीफ एंड डम्ब के विद्यार्थियों द्वारा भी कला प्रदर्शन हुआ और उन्हें समानित किया गया । मोहन लाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कलाविद्यार्थियों ने भांति-भांति की कलाकृतियां बनाकर सभी को आकर्षित किया। इसी प्रकार आईएनआईएफडी कॉलेज ऑफ़ फैशन के स्टूडेंट्स ने अलग-अलग कार्यशैली के साथ लाइव आर्ट का प्रदर्शन किया।
राठौड़ ने बताया कि दो दिवसीय आयोजन के तहत उदयपुर शिल्पग्राम के कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुतियां दी। संध्याकाल में लाइव म्यूजिक में अर्थबंेड ने अपने धमाकेदार प्रस्तुति दी । हस्तकला के मशहूर आर्टिस्ट भी इस कार्यक्रम में पहुंचे।
उन्होंने बताया कि कला विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने तथा महिला सशक्तिकरण के लिए आयोजित यह आर्ट फ़ेस्टिवल इंटरनेशनल लेवल तक कला और कलाकारों को लेकर जाएगा, इस दृष्टि से कलाकारीों के डिजिटल प्रोर्टफ़ोलियो बनाने के लिये कलाकारों को सम्मिलित किया गया है ।
About Author
You may also like
-
पैडल-टू-जंगल का आठवां संस्करण : दूसरे दिन वागड़ की वादियों में किया 60 किमी का सफर
-
क्राइम स्टोरी : महिला तांत्रिक के उकसाने पर बेटे ने की सौतेली मां की हत्या
-
जयपुर टैंकर ब्लास्ट से उदयपुर में छाए मातम के बादल : ड्राइवर की स्थिति गंभीर, खलासी का मालूम नहीं, 22 सवारी घर पहुंची, 8 का अस्पताल में इलाज जारी
-
वृद्ध महिला की नथ छीनकर फरार हुए बदमाश, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप
-
पैडल टू जंगल का आठवां संस्करण : साइकिल पर सवार होकर वागड़ की प्रकृति की हसीन छांव में