
उदयपुर। मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर द्वारा शिल्पग्राम में अमृत कलश चित्रकारी कार्यशाला का आयोजन सोमवार को किया गया। इस कार्यशाला में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत पंच प्रण प्रतिज्ञा में से माटी को वंदन करने हेतु मिट्टी से निर्मित घड़ों पर विविध प्रकार की चित्रकारी से प्रतिभागियों ने कलशों को सजाया।

केंद्र निदेशक श्रीमति किरण सोनी गुप्ता ने बताया कि प्रतिभागियों ने मांडना, वारली, पारंपरिक चित्रकारी, स्वंत्रता सेनानी, मोर की चित्रकारी, तिरंगे के रंगों में रंगी हुई मटकी, फड़ कला एवं आदिवासी कला को प्रतिभागियों ने अमृत कलश पर बखूबी उकेरा।

ये कार्यशाला मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत आयोजित की गई है जिसका मूल लक्ष्य मातृभूमि की रक्षा करने वाले उन सभी वीरों को वंदन एवं देश की मिट्टी को नमन करना है । जन चेतना के माध्यम से चलने वाला यह अभियान राष्ट्र की उपलब्धियों का उत्सव है।

इसके अंतर्गत राष्ट्र के वीर सपूतों का सम्मान किया जाएगा एवं अनेक कार्यक्रम गांव, पंचायत, ब्लॉक शहरी स्थानीय निकाय, राज्य, और राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किए जाएंगे। इस अभियान में शीला फलक का लोकार्पण किया जाएगा जिस पर वीरों के नाम की पट्टी लगी हुई होगी, पंचप्रण प्रतिज्ञा कर उसकी सेल्फी अपलोड की जाएगी, 75 स्वदेशी पौधों के साथ अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा, एवं देश के वीरों तथा उन के परिवारों का वंदन किया जाएगा, राष्ट्रीय ध्वज फहराकर, राष्ट्रगान गाया जाएगा।

इस कार्यशाला में लगभग 78 प्रतिभागियों ने भाग लिया जो की नारायण सेवा संस्थान एवं अभिलाषा विद्यालय के विशेष बच्चो, डी पी एस निंबाहेड़ा के विद्यार्थी एवं सभी उम्र के स्थानीय एवं स्वतंत्र कलाकारों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इन कलाकारों ने एक्रिलिक रंगों का उपयोग किया। सभी प्रतिभागियों में से प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरुस्कार पाने वाले प्रतिभागियों को आनेवाले स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। तथा उन की कृतियों की प्रदर्शनी भी की गई। इस कार्यशाला के निर्णायक गण मोहन लाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के श्री मदन सिंह राठौड़ ,मीरा कन्या महाविद्यालय के डॉ. राम सिंह भाटी एवं स्वतंत्र कलाकार श्री अनुराग मेहता थे।
About Author
You may also like
-
बाअदब! बामुलाहिजा…होशियार…पूर्व सल्तनत-ए-मेवाड़ में शाही रस्मो रिवाज के साथ अदा की डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने गद्दी संभालने की रस्म
-
फतहसागर में युवक की छलांग और सवालों की गहराई?
-
शोक और आशीर्वाद : प्रो. अमेरिका सिंह ने डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को दी शुभकामनाएं
-
मेवाड़ के पूर्व राजघराने के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज मेवाड़ के गद्दी उत्सव की रस्म 2 अप्रैल को सिटी पैलेस में
-
पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास आग से झुलसी, अहमदाबाद रेफर