
उदयपुर। आदिवासी समुदाय के उत्थान और जरूरतमंद परिवारों की सहायता के उद्देश्य से मानव कमल कैलाश सेवा संस्थान, उदयपुर द्वारा रविवार को गोगुंदा ब्लॉक के बांदरवाड़ा ग्राम में निःशुल्क वितरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर राजकीय प्राथमिक विद्यालय, बांदरवाड़ा परिसर में प्रातः 10:30 बजे संस्थान के अध्यक्ष पूज्य कैलाश ‘मानव’ की पावन प्रेरणा एवं आशीर्वाद से आयोजित हुआ।
शिविर का संचालन संस्थान की कोषाध्यक्ष एवं सह-संस्थापिका कमला देवी अग्रवाल के सानिध्य व नेतृत्व में किया गया। शिविर में महिला, पुरुष, बुजुर्ग एवं बच्चों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
सेवा शिविर के दौरान आदिवासी एवं जरूरतमंद परिवारों को दैनिक उपयोग की आवश्यक सामग्री का निःशुल्क वितरण किया गया। इसमें 150 भोजन पैकेट (पूड़ी-सब्ज़ी), 150 महिलाओं को बाल्टी, मग व साबुन, 150 बेडशीट, बच्चों के लिए 100 शर्ट, महिला-पुरुषों हेतु 100 कंबल, आटा, मक्का, चावल, दाल, नमक, साबुन, सोयाबीन पैकेट तथा 300 तिल-लड्डू शामिल रहे।
कार्यक्रम में शांताबाई पंवार, संयोजक दिलीप सिंह चौहान, शिविर प्रभारी कुलदीप सिंह शेखावत, राजकुमार मेनारिया, भैरूलाल मीणा, दिनेश माली, कालूलाल, महेन्द्र जाट एवं लोकेश सहित अनेक सेवाभावी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। शिविर की व्यवस्थाओं में विद्यालय के अध्यापकों एवं संस्थान परिवार के स्वयंसेवकों का सराहनीय सहयोग रहा।
इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक एवं अध्यक्ष कैलाश मानव ने कहा कि मानव कमल कैलाश सेवा संस्थान भविष्य में भी आदिवासी अंचलों में इस प्रकार के सेवा कार्य निरंतर करता रहेगा, ताकि समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े जरूरतमंद व्यक्ति तक सहायता पहुँचाई जा सके।
About Author
You may also like
-
उदयपुर में रफ्तार का कहर : चाय की थड़ी उजड़ी, दो की दर्दनाक मौत
-
उदयपुर की प्रमुख खबरें यहां पढ़िए…वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर प्रदर्शनी का शुभारंभ
-
सुबह से लेकर शाम तक और शाम से लेकर सुबह तक की खबरें यहां पढ़िए…प्रयागराज : शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के शिविर में हंगामा, जान का खतरा बताया
-
मेवाड़ की विरासत में नवाचार की गूंज : डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने दी युवा कला को नई उड़ान
-
जावर एरिना में गूंजी सीटी : 46वें ऑल इंडिया मोहन कुमारमंगलम फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य किक-ऑफ