सर्वऋतु विलास सगसजी बावजी का जन्मोत्सव : श्रृंगार ऐसा, जैसे बावजी भक्तों से कर रहे बात और दे रहे आशीर्वाद

Photo and report : kamal kumawat

उदयपुर । श्री श्री 1008 सगसजी बावजी राज मंदिर, सर्वऋतु विलास, उदयपुर का जन्मोत्सव कल शुक्रवार को हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इस बार बावजी को अभूतपूर्व श्रृंगार धारण करवाया गया । इस श्रृंगार में स्वर्ण बरक, रजत बरक, रजत डंका, मोठड़ा, इमली, चंद्रमा, छत्र, चंवर, तलवार, ढाल , इत्यादि धारण करवाये गए।


जन्मोत्सव के मौके पर सुबह 9:30 बजे ज्योति प्रजोलन, ध्वजारोहण, श्रृंगार एवं भोग आरती हुई। महिलाओं के दर्शन के लिए विशेष व्यवस्था की गई। शाम को पुरुष एवं महिलाओं के क्रमवार दर्शनों की व्यवस्था रही। भव्य भजन संध्या का आयोजन भी मंदिर प्रांगण सर्वऋतु विलास में हुआ।। इसमें भीलवाड़ा से कैलाश लाछुडा, अंजू शर्मा एवं मानसी पाराशर द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी।
बावजी को 51 किलो सुसज्जित मावे का भोग लगाया गया।


इस बार पूरे मंदिर परिसर को सुनहरी छटा के अनुरूप सजाया गया है एवं फूलों एवं विद्युत उपकरणों से विशेष रूप से साज सज्जा की गई


दर्शनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सदैव की तरह इस बार भी जूता स्टैंड की व्यवस्था सगस जी बावजी भक्त मंडल द्वारा की गई। इस शुभ अवसर पर सगस जी रोड व्यापार मंडल, उदियापोल रोड एसोसिएशन, सारंग बाजार व्यापार संघ द्वारा इस वर्ष सुरजपोल से मोती महल, उदियापोल गेट एवं सर्वऋतु विलास मंदिर तक मनमोहक एवं आकर्षक विद्युत सज्जा की गई।


जन्मोत्सव के उपलक्ष में श्री सगस जी बावजी भक्त मंडल, सर्वऋतु विलास द्वारा आशा धाम आश्रम एवं अन्य विद्यालय के निराश्रित बच्चों को भोजन वितरित किया गया। शुक्रवार को जो भक्त दर्शन से वंचित रह जाएंगे, उनके लिए शनिवार को जन्मोत्सव श्रृंगार के दर्शन का लाभ ले पाएंगे। शनिवार रात्रि को मंदिर परिसर में ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा।


रविवार को भव्य श्रृंगार के साथ जन्मोत्सव का कार्यक्रम संपन्न होगा। मंदिर के पुजारी धर्मनारायण प्रकाश दशोरा ने सभी दर्शनाधियों एवं सेवा कार्य में लगे सभी भक्तजनों से सदैव दिए जाने वाले सहयोग की अपील की।

गुरु रामदास कॉलोनी कुम्हारों का भट्टा स्थानक भीम सिंह जी सगसजी बावजी का जन्मोत्सव दिनांक बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बावजी राज को शाही श्रृंगार धराया गया। शाम को भव्य भजन संध्या आयोजित हुई। इसमें मेवाड़ एवं मारवाड़ के कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुति दी। परिसर में फूलों से सजावट की गई। सेवक बंसी लाल कुमावत ने यह जानकारी दी।

खेरादीवाड़ा में सुलतान सिंह जी बावजी महाराज मनाया जन्मोत्सव

About Author

Leave a Reply