हैडलाइंस आज : नई संसद में पहला बिल महिला विधेयक पेश

महिलाओं को 33% आरक्षण

लोकसभा में महिलाओं को आरक्षण देने वाला ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ के लिए संवैधानिक संशोधन का प्रस्ताव पेश किया गया है. नई संसद की कार्यवाही के पहले दिन केंद्र सरकार ने ये पहला बिल पेश किया है। मंगलवार को पुरानी संसद के ऐतिहासिक सेंट्रल हॉल में नेता प्रतिपक्ष से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना भाषण दिया. आज से संसद की कार्यवाही नए भवन में की जाएगी.

हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप खारिज

भारतीय विदेश मंत्रालय ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के उन आरोपों को ख़ारिज किया है जिसमें कहा गया कि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के पीछे भारत सरकार हो सकती है। कनाडा और भारत के बीच चल रहे राजनयिक टकराव पर ब्रिटेन ने मंगलवार को कहा है कि वो अपने कनाडाई सहयोगी के साथ करीबी संपर्क बनाए हुए हैं। कनाडा और भारत की ओर से एक दूसरे के राजनयिकों को निष्कासित करने के मामले में देश की विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने कहा है कि देशहित को सर्वोपरि रखा जाना चाहिए।

भारत बनाम कनाडा

हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में कनाडा ने भारत पर जो आरोप लगाए हैं, उस पर अमेरिकी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। व्हाइट हाउस ने प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के आरोपों को ‘बेहद चिंताजनक’ बताया है।
कनाडा के भारतीय राजनयिक को निष्कासित करने के बाद अब भारत ने कनाडा के वरिष्ठ राजनयिक को निकाल दिया है। उन्हें भारत छोड़ने के लिए पांच दिन का समय दिया गया है।
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने आरोप लगाया है कि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के पीछे भारत सरकार का हाथ हो सकता है। कनाडा सरकार ने एक भारतीय राजनयिक को इस मामले में निष्कासित कर दिया है।

साल 2024 के बाद चुनाव नहीं होगा
आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा है कि साल 2024 के बाद इस देश में चुनाव नहीं होगा और लोगों के कंसेंट से कहा जाएगा कि चुनाव में खर्च होता है, नहीं कराना चाहिए।

About Author

Leave a Reply