उदयपुर। उदयपुर कोचिंग एसोसिएशन की सत्र 2023-24 की द्वितीय मीटिंग सेक्टर 3 हिरण मगरी में हुई जिसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थी हित मे कार्य करना एवं उदयपुर शहर को शिक्षा की नगरी के रूप में ख्याति दिलाना।
इस मीटिंग में संरक्षक एम के जैन, राजीव सुराणा , शैलेन्द्र सोमानी , मंगला राम , डॉ सुशील मेहता , कमल पटासरिया , हरेश रायसिंगानी , राहुल मेघवाल, अशोक सैनी, स्वरूप सिंह सोढा , शुभम गालव , जीतू डोडिया, भूपेश परमार इत्यादि उदयपुर के ख्यातनाम कोचिंग संस्थानों के प्रतिनिधि इस मीटिंग में उपस्थित थे।
मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए शैलेन्द्र सोमानी ने बताया कि इस सेशन की यह दूसरी मीटिंग हैं एवं तीसरी मीटिंग अगले माह के दूसरे रविवार को रखी गई हैं, जिसमे सभी कोचिंग संस्थानों के प्रतिनिधि आयेंगे एवं शिक्षा के सुधार के लिए अपने विचार रखेंगे। वहीं एम के जैन ने अपनी बात रखते हुए कहा की इस संगठन को मजबूती प्रदान करनी होगी तो उसके लिए अधिक से अधिक सदस्यों को जुड़ना होगा, उसके तहत उन्होंने अन्य शिक्षण संस्थानों को भी इस संगठन से जुड़ने का आव्हान किया।
उदयपुर कोचिंग एसोशिएशन के राजीव सुराणा ने कहा कि आगामी माह में संगठन में नए सदस्यों को जोड़कर कार्यकारी पदों के लिए चुनाव करवाये जाएंगे ताकि संगठन की कार्य भविष्य में ओर भी बेहतर तरीके से किये जा सके। अंत मे सभी पधारे हुए शिक्षा जगत के मजबूत आधार स्तंभों का धन्यवाद ज्ञापित किया ।
About Author
You may also like
-
राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय को राष्ट्रीय सेवा योजना में 5 राज्य स्तरीय पुरस्कार — प्रदेशभर में रचा नया कीर्तिमान
-
स्मार्ट सिटी का स्मार्ट रिव्यू : विधायक जगे, अफसरों की नींद में खलल
-
उदयपुर में ‘प्रकृति शोध संस्था’ की स्थापना : पर्यावरणीय शोध और सतत विकास की दिशा में नया कदम
-
जिला पर्यावरण समिति की बैठक में दिखी “हरी सोच”, कुछ सुझाव सीधे पहाड़ों के दिल से…
-
उदयपुर विकास प्राधिकरण का बजट 2025-26: विकास के नए आयाम, समृद्धि की ओर एक ठोस कदम