वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधि भी रहे मौजूद
उदयपुर। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को उदयपुर-चित्तौड़गढ दौरे पर रहे। वे सोमवार की सुबह वायुसेना के विशेष विमान से उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पर प्रभारी मंत्री राम लाल जाट ने उनकी अगवानी की।
इस अवसर पर जिला प्रमुख ममता कंवर, मेयर गोविंद सिंह टांक, एसीएस शिखर अग्रवाल, एडीजीपी संजय अग्रवाल, जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल, एसपी भुवन भूषण, पूर्व विधानसभाध्यक्ष शांतिलाल चपलोत, पूर्व विधायक दलीचंद सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। इसके बाद प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी वायुसेना के हेलीकॉप्टर से चित्तौड़गढ़ के लिए रवाना हुए।
प्रधानमंत्री श्री मोदी चित्तौड़गढ़ के सावलियांजी में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद पुनः वायुसेना के विशेष विमान से डबोक एयरपोर्ट पहुंचे और वायुसेना के विशेष विमान से ग्वालियर के लिए प्रस्थान कर गये।
प्रधानमंत्री के प्रस्थान के समय प्रभारी मंत्री रामलाल जाट, जिला प्रमुख, मेयर, डिप्टी मेयर, एसीएस शिखर अग्रवाल, एडीजीपी संजय अग्रवाल, कलेक्टर अरविंद पोसवाल, एसपी भुवन भूषण आदि गणमान्य उपस्थित रहे।
About Author
You may also like
-
हिन्दुस्तान जिंक की सीएसआर पहल से जन्मी सखी उत्पादन समिति : ग्रामीण भारत की महिलाएं बदल रहीं हैं भविष्य की तस्वीर
-
बीआईएस प्रमाणित हेलमेट ही करें इस्तेमाल : केंद्र सरकार की उपभोक्ताओं से अपील
-
मध्यप्रदेश में दो कत्ल और एक सवाल : क्या औरत होना अब भी खता है?
-
हिन्दुस्तान ज़िंक लिमिटेड ने की समावेशी भाषा गाइडबुक लॉन्च : सम्मान की भाषा, समानता का सफर, सामाजिक और भावनात्मक दस्तावेज़
-
इश्क़ का आख़िरी वार : बस स्टैंड पर संस्कृत टीचर की हत्या