
उदयपुर। सरदार पटेल राष्ट्र चेतना सम्मेलन मंगलवार को मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ के आतिथ्य में गांधीनगर गुजरात में हुआ। कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल और उनके कई गणमान्य मंत्रियों की विशेष मौजूदगी रही। इस दौरान डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने कहा कि महाराणा के अश्व चेतक और हाथी रामप्रसाद का बलिदान इतिहास के स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज है।
महाराणा प्रताप के हाथी राम प्रसाद को दुश्मनों ने पकड़ लिया और अपने पास ले गए। हाथी रामप्रसाद ने महाराणा प्रताप के दुश्मनों का अन्न-जल त्याग कर अपना सर्वोच्च बलिदान दे दिया, लेकिन किसी भी विदेशी आक्रांता की पराधीनता स्वीकार नहीं की।
देश के युवा हाथी रामप्रसाद से राष्ट्र की आन, बान, शान के लिए सर्वस्व न्योछावर करने की जीवंत प्रेरणा ले सकते हैं। डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने कहा कि गुजरात-मेवाड़ का कला-संस्कृति, रीति-रिवाज, सोच-समझ आदि का प्राचीनकाल से गहरा संबंध रहा है, जिसकी विभिन्न पर्व पर जीवंत झलक देखने को मिलती आ रही है।
About Author
You may also like
-
जब अल्फ़ाज़ों ने ओढ़ा श्रृंगार : शायराना उदयपुर की महफ़िल में इश्क़ बोला
-
मेकेट्रॉनिक्स तकनीकी उद्योगों का आधार : डॉ. मेहता
-
अंजुमन तालीमुल इस्लाम की नई सुबह : एक सामाजिक, सियासी और तहज़ीबी तज़्ज़िया
-
आर्थिक समर्पण की मिसाल : हिन्दुस्तान ज़िंक का 87,616 करोड़ का योगदान भारत की विकास गाथा में
-
व्यवसाय, नेटवर्किंग और सशक्तीकरण पर फोकस : महिला उद्यमियों की पहली बैठक