महाराणा प्रताप के वंशज लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने वेद मंत्रों के साथ पूजे प्रात: स्मरणीय प्रताप, 483 किलो लड्डू का भोग धराया
उदयपुर. महाराणा प्रताप के वंशज डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने महाराणा प्रताप की 483वीं जयंती पर ज्येष्ठ शुल्क तृतीया सोमवार को महाराणा प्रताप स्मारक समिति मोती मगरी पर प्रतापी प्रताप की प्रतिमा की विशेष पूजा-अर्चना की। समिति अध्यक्ष डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने वेद-शास्त्र मर्मज्ञ पंडितों के दल के साथ वेद मंत्रों से महाराणा प्रताप की अश्वारूढ़ (चेतकारूड़) प्रतिमा का विधिवत पूजन कर हवन कर पूर्णाहुति दी। प्रतापी प्रताप को 483 किग्रा लड्डू का भोग धराया। इस अवसर पर डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने कहा कि महाराणा प्रताप जन-जन के आदर्श हैं। महाराणा प्रताप का ओजस्वी जीवन आदर्श जीवन मूल्यों और नैतिक कर्तव्यों की जीवंत पाठशाला रहा है और आगे भी युगों-युगों तक रहेगा। भारत युवाओं का देश है। हमारी युवा पीढ़ी को महाराणा प्रताप के आदर्श जीवन मूल्यों और नैतिक कर्तव्यों को आत्मसात करना होगा, क्योंकि प्रतापी प्रताप के आदर्श जीवन मूल्य और नैतिक कर्तव्य ही आदर्श युवा का निर्माण करते हैं। जब आदर्श युवा मातृभूमि का नेतृत्व करते हैं तो निश्चिततौर पर उस धरा, उस देश के निवासियों को थाथी प्राप्त होती है और उस धरा के गणमान्य नागरिक खुद को गौरवान्वित महसूस करते हैं।
-महाराणा प्रताप को पुष्प अर्पित करने दिनभर प्रताप स्मारक पहुंचे मेवाड़वासी और देसी-विदेशी पर्यटक
विशेष पूजा-अर्चना के बाद प्रताप की चेतकारूढ़ प्रतिमा के समक्ष प्रशासनिक अधिकारियों, विशिष्ट अतिथियों, प्रतिष्ठित गणमान्य नागरिकों और आगंतुकों द्वारा पुष्प अर्पित किए। प्रसाद वितरित किया। महाराणा प्रताप स्मारक समिति के सचिव सतीश कुमार शर्मा ने बताया कि सोमवार को सुबह 8 से शाम 6 बजे तक महाराणा प्रताप स्मारक समिति मोती मगरी पर हजारों मेवाड़वासियों और देसी-विदेशी पर्यटकों का निशुल्क प्रवेश रहा, जिन्होंने महाराणा प्रताप को पुष्पांजलि अर्पित की। इससे पहले पुलिस बैंड, आर्मी बैंड, बोहरा बैंड, सिटी पैलेस बैंड, महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल बैंड की स्वर लहरियों से स्मारक गूंज उठा। भारतीय सेना की अनूठी शस्त्र प्रदर्शनी देखने को मिली।
About Author
You may also like
-
चित्तौड़गढ़ : एएसआई 9000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
-
बांसवाड़ा में एसीबी की बड़ी कार्रवाई : क्षेत्रीय वन अधिकारी और वनपाल 20,000 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार
-
नारायण सेवा संस्थान का 44वां सामूहिक दिव्यांग व निर्धन युवाओं का विवाह महोत्सव : परंपरा और संस्कारों के बीच 51 जोड़े बंधेंगे पवित्र बंधन में
-
वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन : फिटनेस, समुदाय और सामाजिक बदलाव का संगम
-
उदयपुर : राजस्थान विद्यापीठ का 89वां स्थापना दिवस, पंडित जनार्दन राय नागर की प्रतिमा का अनावरण