आईएएस सुधांश पंत राज्य के नए मुख्य सचिव : छह अधिकारियों को ओवरटेक कर सुधांश पंत को बनाया सीएस

जयपुर। राजस्थान में भजनलाल शर्मा के रूप में नया मुख्यमंत्री मिलने के बाद सुधांश पंत के रूप में नया मुख्य सचिव भी मिल गया है। इस संबंध में कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं। प्रशासनिक सेवा के सुधांश पंत 1991 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वे अब राजस्थान की ब्यूरोक्रेसी की कमान संभालेंगे। पंत को 6 सीनियर अधिकारियों को ओवरटेक करके राजस्थान का मुख्य सचिव बनाया गया है। पंत बीते कुछ समय से केन्द्र में प्रतिनियुक्ति पर थे। राजस्थान में सत्ता परिवर्तन के बाद शनिवार को ही उन्हें केन्द्र ने रिलीव कर दिया था।


उसके बाद से ही उन्हें राजस्थान का मुख्य सचिव बनाए जाने के कयास लगाए जा रहे थे। रविवार रात को उनको राजस्थान का मुख्य सचिव नियुक्त किए जाने के आदेश जारी किए गए। पंत मुख्य सचिव पद के साथ ही अध्यक्ष राजस्थान राज्य खान एवं खनिज लिमिटेड उदयपुर का अतिरिक्त कार्यभार भी देखेंगे। पूर्व में राजस्थान की मुख्य सचिव रहीं ऊषा शर्मा 31 दिसंबर को ही सेवानिवृत्त हुई हैं।
जयपुर समेत चार जिलों में कलेक्टर रह चुके हैं पंतसुधांश पंत उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के रहने वाले हैं। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन में बीटेक किया है। वे पूर्व 1993 में जयपुर में एसडीएम रह चुके हैं. उसके बाद वे जैसलमेर, झुंझुनूं, भीलवाड़ा और जयपुर में कलक्टर रहे। पंत जयपुर में जेडीए कमिश्नर की भी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। इसके साथ ही राजस्थान के कृषि विभाग के कमिश्नर और स्वास्थ्य विभाग दिल्ली में संयुक्त सचिव रहे हैं।

सोर्स : khaskhabar.com

About Author

Leave a Reply